विरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के बारे में किया ऐसा ट्वीट, जिसे पढ़ कर आप भी हो जाएंगे हैरान

ट्वीट में देखा जा सकता है कि उन्होंने बाय-बाय पाकिस्तान की एक फोटो शेयर की है. साथ ही साथ उन्होंने एक फनी कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- पाकिस्तान जिंदा भाग. आप लोग सुरक्षित घर वापस जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

वीरेंद्र सहवाग की पहचान एक विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर की जाती है. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से वीरेंद्र सहवाग विरोधियों के हौसले पस्त कर देते थे. हालांकि, अभी वीरेंद्र सहवाग ने रिटायरमेंट ले लिया है. अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. अपनी बल्लेबाजी की तरह वीरेंद्र सोशल मीडिया पर भी विस्फोटक ट्वीट करते हैं. उनकी क्रियटिविटी के सभी कायल हैं. अभी हाल ही में उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए एक ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. यह ट्वीट पाकिस्तान की घर वापसी के लिए किया गया है. दरअसल, पाकिस्तानी टीम का विश्वकप में बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है. टीम का सेमीफाइनल में आना लगभग ना है. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग ने एक फनी ट्वीट किया है.

ट्वीट देखें

ट्वीट में देखा जा सकता है कि उन्होंने बाय-बाय पाकिस्तान की एक फोटो शेयर की है. साथ ही साथ उन्होंने एक फनी कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- पाकिस्तान जिंदा भाग. आप लोग सुरक्षित घर वापस जाएं.

इस ट्वीट पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. खबर लिखे जान तक 30 लाख लोगों ने इस ट्वीट को देखा है. वहीं 70 हज़ार से ज़्यादा लोगों इस पोस्ट को लाइक किया है. इस पोस्ट पर कई यूज़र्स के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वक्त बदल गया, जज्बात बदल गए... आखिरी बार हैदराबाद की बिरयानी ज़रूर खाना. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भारत में मजा आया होगा... अब पाकिस्तान में जाकर मिस करेंगे.

Featured Video Of The Day
Sawaal India Ka Full Show: Maratha Reservation Protest | Bihar Politics | PM Modi Abuse Row