शतक बनाने के बाद विराट कोहली ने अपनी बिटिया के साथ शेयर की एक प्यारी तस्वीर

वायरल हो रही इस तस्वीर को विराट कोहली ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक 50 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल चुके हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 2023 में कमाल कर चुके हैं. पहले वनडे में शतक लगाने के बाद कूल अंदाज़ में सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वो अपनी बेटी के साथ नज़र आ रहे हैं. तस्वीर बहुत ही ज़्यादा प्यारी है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर को विराट कोहली ने खुद अपने ट्विटर पर शेयर किया है.

देखें ट्विटर

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया है. इस मैच में विराट कोहली ने वनडे में अपना 45वां शतक पूरा कर लिया है. किंग कोहली ने 80 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए. सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है कि कोहली काफी खुश हो रहे हैं.

वायरल हो रही इस तस्वीर को विराट कोहली ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक 50 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल चुके हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Yogi vs Akhilesh: माफिया, बुलडोजर और चुनावी टकराव | Syed Suhail | Anant Singh