12 साल पहले विराट कोहली ने किय़ा था टेस्ट डेब्यू, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स, खासकर किंग कोहली के फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. ख़बर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 5 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. वहीं 1 लाख से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. कई यूज़र्स ने इस पोस्ट पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि ठीक 12 साल पहले आज के ही दिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, आंकड़ों को देखा जाए तो कोहली का डेब्यू शानदार नहीं था. मगर समय के साथ-साथ कोहली, किंग कोहली बन गए. लोग उन्हें 'रनमशीन' भी कहने लगे. एक वाक्य में कहा जाए तो कोहली को बेहतरीन क्रिकेटर कहा जाता है. उनका अभी तक दबदबा बना हुआ है. फिलहाल, कोहली ने जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है- 12 साल पहले आज के ही दिन शुरुआत की थी.

पोस्ट को देखें

पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स, खासकर किंग कोहली के फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. ख़बर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 5 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. वहीं 1 लाख से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. कई यूज़र्स ने इस पोस्ट पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- किंग कोहली, आप हमेशा एक सुपरस्टार रहेंगे. वहीं एक अन्य यूज़र ने शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है- आप एक हीरो हैं. भारतीय क्रिकेट को आपने बहुत कुछ दिया है.

डेब्यू टेस्ट में बल्ले से असफल रहने के बाद विराट ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले गए. आज विराट की गिनती दुनिया के दिग्गज बैटर्स में होती है. विराट कोहली ने 2014 से 2022 तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की. इस दौरान टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैच खेले जिनमें से उसे 40 में जीत मिली. भारत को कोहली की कप्तानी में 17 टेस्ट मैचों में हार मिली वहीं 11 टेस्ट ड्रॉ रहे. शतक के मामले में भी विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहतरीन है.

Advertisement

देखें वीडियो

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय CM Fadnavis के पास, Shinde को तीन मिनिस्ट्री