IPL Points Table में RCB पहुंचा टॉप पर तो, फैन्स बोले- 'ऐसा पहली बार हुआ है, 17-18 सालों में'

IPL 2021: दो मैच जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में टॉप पर पहुंच चुकी हैं. ट्विटर पर #RCB टॉप ट्रेंड करने लगा. फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए और मीम्स और जोक्स (Memes And Jokes) की बारिश कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
IPL Points Table में RCB पहुंचा टॉप पर तो, फैन्स ने की Memes की बरसात

IPL 2021: आईपीएल 2021 (Indian Premier League) में टीमों के बीच प्वाइंट्स टेबल (IPL 2021 Points Table) में टॉप पर पहुंचने की लड़ाई शुरू हो चुकी है. लगातार दो मैच जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में टॉप पर पहुंच चुकी हैं. आईपीएल की सबसे तगड़ी टीम मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर टॉप पोजीशन हासिल की. प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने के बाद ट्विटर पर #RCB टॉप ट्रेंड करने लगा. फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए और मीम्स और जोक्स (Memes And Jokes) की बारिश कर दी. इन मीम्स को देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. आइए नजर डालते हैं...

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं गत विजेता मुंबई इंडियंस, जिसने एक गेम जीता और हर जीता. पंजाब किंग्स (PBKS) के भी मुंबई इंडियंस के समान अंक हैं, लेकिन उनके अवर नेट रन रेट (NRR) ने उन्हें एक गेम से दो अंक के साथ चौथे स्थान पर धकेल दिया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के मैच में आउट होने पर गुस्से में कुर्सी को लात मारने के कारण आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर फटकार लगाई गई. आईपीएल ने एक बयान में कहा, ''कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया है. इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है.''

Featured Video Of The Day
Mumbai में सवारी Boat और Speed Boat की टक्कर में 13 लोगों की मौत | Metro Nation @10