लंदन में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इस इंडियन रेस्टोरेंट में खाया भारतीय भोजन, तस्वीर वायरल

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा निस्संदेह बॉलीवुड में सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. उनकी केमिस्ट्री एक ऐसी चीज है जिसकी हम सभी तारीफ करते हैं. और जो चीज उनके बंधन को और भी खास बनाती है, वह है फूड और ट्रैवल के लिए उन दोनों का प्यार.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा निस्संदेह बॉलीवुड में सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. उनकी केमिस्ट्री एक ऐसी चीज है जिसकी हम सभी तारीफ करते हैं. और जो चीज उनके बंधन को और भी खास बनाती है, वह है फूड और ट्रैवल के लिए उन दोनों का प्यार. वे अक्सर अपने गैस्ट्रोनॉमिक एडवेंचर्स और ट्रैवल डायरी से झलक शेयर करके हमें हर बार कपल गोल्स देते हैं. ये कपल फिलहाल अपनी बेटी वामिका के साथ लंदन में वेकेशन पर है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर में, हम पावर कपल को लंदन के एक इंडियन रेस्टारेंट के शेफ के साथ पोज देते हुए देख सकते हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने लंच डेट पर देसी खाने का मजा लेना पसंद किया.


फोटो को शेफ सुरेंद्र मोहन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. हम कपल को रेस्टोरेंट के बाहर शेफ के साथ पोज देते हुए देख सकते हैं और हमेशा की तरह दोनों काफी खुश दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा, "भारत के गौरव @imVkohli और @AnushkaSharma के हमारे साथ @BombayBustle खाने के लिए खुश और सम्मानित महसूस किया" यहां देखें:

इससे पहले, अनुष्का ने पेरिस में वेकेशन के दौरान के कुछ स्वादिष्ट भोजन की एक तस्वीरें भी की थी. यह कपल पूरे यूरोप की यात्रा कर रहा हैं और अपने ट्रिप के दौरान हर चीज का मजा ले रहा है. हमने उन्हें ब्रेकफास्ट में एक स्वादिष्ट क्रोइसैन और एक गर्म कप कॉफी को खूब एंजॉय करते हुए देखा. अनुष्का ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "जब पेरिस में हों, तो कई क्रोइसैन खाएं."

Featured Video Of The Day
New Parliament Bill: 30 दिन की जेल, बिगड़ेगा सत्ता का खेल? | Parliament News | Sawaal India Ka