काश मेरा भी दोस्त बनिया होता...अग्रवालों की शादी का कार्ड, लड़के ने दिखाया अंदर से क्या निकला?

इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स अपनी दोस्त की शादी के कार्ड दिखाता नजर आता है और अपनी खुशी बयां करते हुए बास्केट के अंदर रखी हर चीज को खोल-खोलकर भी दिखाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया पर दोस्त की शादी का कार्ड दिखाते हुए लड़के ने किया भर-भर कर शो ऑफ

Viral Wedding Video: सोचिए, आपका सबसे प्यारा दोस्त शादी करने वाला है और आखिरकार उसका शादी का कार्ड आपके हाथ में है. बस वही एक्साइटमेंट और खुशी वीडियो में साफ दिखाई दे रही है. एक युवक हाथ में बड़ा सा बास्केट लेकर कैमरे के सामने बैठा है और कहता है कि, 'ये मेरा दोस्त का शादी का कार्ड है, अब मैं आपको अंदर की चीज़ें दिखाता हूं.'

बास्केट का पहला सरप्राइज: प्रीमियम मिठाइयां (Viral Shaadi Card)

वह सबसे पहले एक डिब्बा निकालता है और बताता है, 'ये बड़ा प्रीमियम है, इसमें हैं सबसे महंगी-महंगी मिठाइयां.' जैसे ही वह डिब्बा खोलता है, कैमरे के सामने लाल, सफेद और गोल्डन रंग की मिठाइयां चमकने लगती हैं. सोचिए, इतनी मिठास देखकर कोई भी मुस्कुरा उठेगा.

बर्फियों का मज़ेदार टच (Creative Wedding Invitation)

फिर वह दूसरा डिब्बा खोलता है और बताता है कि इसमें अलग-अलग तरह की शानदार बर्फियां हैं. हर बर्फी का फ्लेवर अलग और पैकेजिंग इतनी सुंदर है कि देखने वाला बस कह उठे, 'वाह...यही छोटी-छोटी डीटेल वीडियो को मजेदार और मजेदार बना देती है.

आखिर में शाही शादी का कार्ड (Instagram Wedding Trends)

अंत में वह शादी का कार्ड दिखाता है, जिसे राजा-महाराजाओं के समय के कीमती दस्तावेज की तरह फोल्ड किया गया है. ये creative अंदाज और बड़े ही मजेदार presentation वीडियो को सोशल मीडिया पर सबकी आंखों का तारा बना देता है. अब तक इसे 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Anant Singh Vs Surajbhan, बाहुबलियों का संग्राम! Mokama Seat | Sawaal India Ka