Viral Video: इस साल की सबसे बड़ी खोज है कुल्हड़ मैग्गी, खाने वाले के घर खुशियां आएंगी

सोशल मीडिया पर कुल्हड़ वाली चाय के बारे में कई वीडियोज़ देखने को मिल जाएंगे, मगर आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो वाकई में ज़रा हटके है. फूड ब्लॉगर्स के लिए ये बेहतरीन कंटेंट है. अभी तक मैग्गी के साथ हमने कई प्रयोग किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर कुल्हड़ वाली चाय के बारे में कई वीडियोज़ देखने को मिल जाएंगे, मगर आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो वाकई में ज़रा हटके है. फूड ब्लॉगर्स के लिए ये बेहतरीन कंटेंट है. अभी तक मैग्गी के साथ हमने कई प्रयोग किए हैं. एक नूडल्स को हमने पूरी तरीके से भारतीय बना ही दिया. अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुल्हड़ वाली मैग्गी बन रही है. ये वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.

वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मैग्गी के साथ कोई नया प्रयोग कर रहा है. वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि ये कुल्हड़ वाली मैग्गी है. अब तक कुल्हड़ वाली चाय, लस्सी, छांछ ही मिलती थी, मगर भारत के मास्टर शेफ ने कुल्हड़ वाली मैग्गी भी पेश कर दी है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल भी हो रहा है.

इस वीडियो को Anikait Luthra नाम के यूज़र ने यूट्यूब पर डाला है. अब तक इस वीडियो को 31 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई धांसू कमेंट्स भी देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने लिखा है- मैग्गी की आत्मा को शांति मिले. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- हे भगवान...!

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: Murshidabad में Humayun रखेंगे बाबरी की नींव? | Mamata Banerjee | TMC