Viral Video: टीम इंडिया के बॉलर दीपक चाहर ने कहा- लाल गेंद प्यार है!

इस देश में क्रिकेट को बहुत ही सम्मान के साथ देखा जाता है. देश की जनता क्रिकेट को बहुत ही चाव के साथ देखते हैं. क्रिकेटरों को देश की जनता किसी भगवान से कम नहीं मानते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी जी-जान से मेहनत करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

इस देश में क्रिकेट को बहुत ही सम्मान के साथ देखा जाता है. देश की जनता क्रिकेट को बहुत ही चाव के साथ देखते हैं. क्रिकेटरों को देश की जनता किसी भगवान से कम नहीं मानते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी जी-जान से मेहनत करते हैं और टीम इंडिया को जीताने की कोशिश करते हैं. अभी हाल ही में भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपक चाहर बॉलिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज नेट पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसका एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के साथ दीपक चाहर ने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- लाल गेंद मज़ेदार है.

इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 75 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं कई लोगों ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा है- वाकई में बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे हैं दीपक भाई. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- बहुत उम्मीद है आपसे. 

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | Russia Ukraine War | Putin India Visit: मोदी-पुतिन दोस्ती...Tariff पर भारी!
Topics mentioned in this article