Viral Video: रेस्टोरेंट के बाहर बैठकर दो बच्चे टीवी देख रहे थे, वीडियो देख रो दिए लोग

सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. ये वीडियोज़ हमें मनोरंजित करते हैं, कई बार तो हमें हंसाते भी हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे एक रेस्टोरेंट...

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. ये वीडियोज़ हमें मनोरंजित करते हैं, कई बार तो हमें हंसाते भी हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे एक रेस्टोरेंट के बाहर बैठकर टीवी देख रहे थे. ये बच्चे आर्थिक रूप से कमज़ोर लग रहे थे. इस वीडियो को देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं. वायरल वीडियो पर बहुत कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के फुटपाथ पर बैठकर दो बच्चे एक रेस्टोरेंट के बाहर टीवी देख रहे थे. इन दोनों बच्चों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, ऐसे में ये बच्चे बाहर से टीवी देख रहे थे. वायरल हो रहे इस वीडियो  को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं.

इस वीडियो को बिहार न्यूज़ नाम के फेसबुक यूज़र ने फेसबुक पर पोस्ट किया है. इसे हज़ारों लोगों ने देखा है और सैंकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बच्चे को ख़ुशियां मिले, वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है- ये बच्चे कितने मासूम है, काश ये रेस्टोरेंट उनका हो जाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा में टारगेट पर कपिल शर्मा? | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal