अकसर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर बंदरों के जानवरों के वीडियोज़ हमेशा वायरल होते रहते हैं. लोग ऐसे वीडियो को बहुत ज़्यादा पसंद भी करते हैं. जानवरों में सबसे ज़्यादा बंदर नटखट और शैतान होते हैं. हमेशा इनके वीडियोज़ लोगों को पसंद आते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर अपने साथ के साथ साइकिल की यात्रा कर रहा है. लोगों को ये वीडियो इतना पसंद आ गया कि करोड़ो व्यूज़ हो गए हैं.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर साइकिल चला रहा है. सोशल मीडिया पर इस बंदर का वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. देखा जाए तो ये बंदर अपने साथी बंदर के साथ साइकिल का आनंद ले रहा है. इस वीडियो को लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं.
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर earthlocus नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है, जिसे 14 लाख लोगों ने लाइक किये हैं. ये वीडियो वाकई में बहुत ही शानदार है. किसी को पता नहीं होगा कि ऐसा वीडियो भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो कोहराम मचा रहा है.