तोते ने गिटार की धुन पर सुरीले अंदाज में गाया गाना, देखकर हैरान रह गए लोग, 3 लाख बार देखा गया Video

33 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हाथ में गिटार लेकर बजा रहा है और उसके सामने ही तोता बैठा हुआ है. तोता गिटार की धुन पर बड़े ही सुरीले अंदाज़ में क्लासिक रॉक धुन गा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तोते ने गिटार की धुन पर सुरीले अंदाज में गाया गाना, देखकर हैरान रह गए लोग

हम सभी को तोते पसंद होते हैं और खासकर तब, जब वो हमारी ही तरह बात करते हैं. तोते को बात करते ज्यादातर लोगों ने सुना होगा. लेकिन, क्या कभी आपने किसी तोते को गाना गाते हुए सुना है. अगर नहीं सुना, तो अब सुनिए. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक तोते बड़ी मधुर आवाज़ और सुरीले अंदाज़ में गाना गाते (Parrot Singing) हुए नजर आ रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में जो तोता नजर आ रहा है, वो Tico The Parrot के नाम से मशहूर है. तोते के इस वीडियो को @rtnordy नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर लोगों को ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है, कि इसे अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

33 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हाथ में गिटार लेकर बजा रहा है और उसके सामने ही तोता बैठा हुआ है. तोता गिटार की धुन पर बड़े ही सुरीले अंदाज़ में क्लासिक रॉक धुन गा रहा है. वीडियो में तोते का गाना सुनने के बाद किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि भला कोई तोता इतना अच्छा और सुरीला गाना कैसे गा सकता है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article