Indian Shaadi Me Videshi Mahilaon Ka Dance: शादी-ब्याह का मौसम हो और धूमधड़ाका न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है? लेकिन जब कोई विदेशी मेहमान भारतीय शादी में देसी अंदाज में नाचे, तो वह नज़ारा देखने लायक बन जाता है. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो उम्रदराज विदेशी महिलाएं भोजपुरी गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोग इन महिलाओं की एनर्जी और एक्सप्रेशन के दीवाने हो गए हैं.
भोजपुरी बीट्स पर झूमीं विदेशी महिलाएं (Viral Wedding Dance)
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी का माहौल पूरी तरह मस्ती और उमंग से भरा हुआ है. जैसे ही भोजपुरी गाना बजता है, ये दोनों विदेशी महिलाएं अपने अंदर के डांसर को जगाते हुए स्टेज पर धमाल मचाने लगती हैं. न केवल वे लय और ताल के साथ नाच रही हैं, बल्कि उनकी खुशी देखते ही बन रही है. वहां मौजूद लोग भी उनके इस जबरदस्त डांस पर तालियां बजाते नजर आते हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इनकी एनर्जी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन (Foreign Women Dance to Bhojpuri Song)
इस वीडियो को देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया. हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया, जबकि कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने कमेंट किया, "ये तो पूरी तरह से देसी बन गई हैं. क्या एनर्जी है इनकी." वहीं, दूसरे ने लिखा, "भोजपुरी गाने की मस्ती ही कुछ ऐसी होती है कि कोई भी थिरकने लगे." कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को भारतीय संस्कृति की खूबसूरती का उदाहरण बताया और कहा कि, भारतीय शादियों में हर कोई खुलकर एंजॉय करता है, चाहे वह देशी हो या विदेशी.
भारतीय शादियों का क्रेज पूरी दुनिया में... (Indian Wedding Viral Video)
यह पहली बार नहीं है जब किसी विदेशी ने भारतीय शादी में देसी अंदाज अपनाया हो. भारतीय शादियों की रंगीनियत और मस्ती पूरी दुनिया में मशहूर है. चाहे बारात का नाच हो, संगीत की मस्ती या फिर धमाकेदार भोज, यहां हर चीज़ जश्न से भरपूर होती है. यही वजह है कि विदेशी मेहमान भी इस उत्सव में खुलकर झूमते नजर आते हैं. यह वीडियो यह साबित करता है कि म्यूजिक और डांस की कोई भाषा नहीं होती. अगर संगीत दिल को छू जाए, तो कोई भी उसके रंग में रंग सकता है, फिर चाहे वह किसी भी देश का हो.
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर