बकाया बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग ने निकाला अनोखा तरीका, देखें आखिर क्यों वायरल हो रहा है VIDEO

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शायराना अंदाज में उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने के लिए चेतावनी दी जा रही है, जिसे सुनकर यकीनन आपको भी मजा आ जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आज भी ऐसे लोग हैं, जो समय पर बिजली का बिल जमा नहीं करते. वहीं कुछ इलाकों में आज भी बिजली चोरी जैसे मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में बिल वसूलने के लिए सरकार तरह-तरह के तरीके आजमाती है, ताकि लोग सही समय पर बिल जमा करें. हाल ही में एक ऐसा ही उपाय इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शायराना अंदाज में उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने के लिए चेतावनी दी जा रही है, जिसे सुनकर यकीनन आपको भी बेहद मजा आने वाला है.

कहते हैं कि अगर किसी काम को करवाना हो तो रिक्वेस्ट से काम बन जाता है. यूं तो ये एक ऐसा जमा-जमाया तरीका है, जो ज्यादातर लोगों को दिल पिघला ही देता है, जिसके जरिए आप अपना बड़ा से बड़ा और छोटे से छोटा काम बड़ी ही आसानी से करवा सकते हैं. शायद यही वजह है कि, इस तरीके को राज्य की सरकार भी मान रही है. हाल ही में वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे लोगों से बिल भरने की रिक्वेस्ट की जा रही है. लोगों को ये तरीका बेहद पसंद भी आ रहा है. आप भी डालिए एक नजर.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्कॉर्पियो नजर आ रही है, जिसमें कुछ लोग सवार हैं. इस बीच गाड़ी में बैठा एक शख्स बिल भरने के लिए लोगों को प्रेरित करता नजर आ रहा है. वीडियो में अनाउंसर को सुनकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी. वीडियो में अनाउंसर का अंदाज और शायरी पुराने दिनों की याद दिला देगी. गाड़ी में बैठा शख्स कहता है कि, ऊपर वाले की मर्ज़ी के बिना एक पत्ता भी हिल नहीं सकता, बिजली की बकाया बिल जमा कराने का इससे अच्छा मौक़ा मिल नहीं सकता. नींद आने से पहले इंसान सो नहीं सकता, जिसका बिल जमा है उसके घर में अंधेरा हो नहीं सकता. इंसान इस दुनिया में अकेला आया है अकेला जाएगा, जो बिजली का बिल जमा नहीं करेगा उसके घर में अंधेरा हो जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल