बच्ची को रौंदकर चली जाती तेज रफ्तार कार, महिला पुलिसकर्मी ने फरिश्ता बनकर बचाई जान

सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची की जान बचाने के लिए महिला पुलिसकर्मी (Woman Cop) ने अपनी जान तक जोखिम में डाल दी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

एक बड़ी मशहूर कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई. ये कहावत उन लोगों पर एकदम सटीक बैठती है, जिन्हें मौत (Death) करीब से छूकर निकल जाती है. कुछ लोग इतने किस्मत होते हैं कि वो खतरनाक हादसे से भी बचकर निकल जाते हैं. वहीं कई लोगों के लिए कोई और फरिश्ता बनकर आ जाता है. ऐसे लोग अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी दूसरों की मदद करते हैं. हाल ही में ऐसा ही नजारा अमेरिका (America) की एक सड़क पर देखने को मिला.

इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची की जान बचाने के लिए महिला पुलिसकर्मी (Woman Cop) ने अपनी जान तक जोखिम में डाल दी. अमेरिका के मैरीलैंड (Maryland, America) में बीते दिनों नॉर्थ ईस्ट मिडल स्कूल के बाहर एक हैरान करने वाली घटना घटी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

यहां देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि एक स्कूल की छात्रा सड़क (Student) पार कर रही है, लेकिन अचानक एक तेज रफ्तार कार उसकी ओर बढ़ती है. तभी रोड (Road) के दूसरी तरफ खड़ी महिला पुलिसकर्मी उसकी ओर बढ़ती है और बच्ची को धक्का देते हुए कार के सामने से हटा देती है. महिला की इस बहादुरी को देख हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. इसलिए अब ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: इस भिखारी के सामने नही चलता छुट्टे न होना का बहाना, डिजिटल पेमेंट के जरिए लेता है भीख

वीडियो में नजर आ रही पुलिसकर्मी का नाम एनेट गुडईयर (Annette Goodyear) है एनेट 14 सालों से क्रॉसिंग गार्ड के पद पर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह की घटना अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखी थी. वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर काफी पानी पड़ा है जिससे पता चलता है कि उस दिन बारिश हुई होगी. मगर इसके बावजूद कार तेज रफ्तार में थी तो शायद वक्त रहते ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा सका.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध