Trending Girls Dance Video: सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक डांस रिलेटेड वीडियोज खूब देखने को मिलते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज दिल को छू जाते हैं, तो कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिन्हें एक बार देखने के बाद भी मन नहीं भरता और बार-बार देखना का मन करता. यूं तो भारत में कोई भी फंक्शन या पार्टी डांस के तड़के के बिना अधूरी सी लगती है. यहां जब तक डांस का तड़का न लग जाये, तब तक महफिल में चार चांद लगना बाकी होते हैं. इनमें कई ऐसे डांस स्टेप होते हैं, जो ज्यादातर लोग देखना पसंद करते हैं, जैसे- नागिन डांस के बिना डांस का मजा कुछ अधूरा सा है, उसी तरह हर फंक्शन के हिसाब से डांस में तड़का लगाकर किसी भी महफिल को लूटा जा सकता है. अब हाल ही में वायरल इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें तीन महिलाओं के गजब के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर यूजर्स के पसीने छुड़ा रहे हैं.
'भाभियों' ने लो वेस्ट साड़ी पहनकर किए ऐसे डांस स्टेप, VIDEO देख छूट जाएंगे पसीने
Viral Belly Dance Video:हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं का एक समूह लो वेस्ट साड़ी पहनकर बेली डांस करते नजर जा रहा है. इस दौरान महिलाएं 'ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा' और 'टिप टिप बरसा पानी' पर बैक टू बैक डांस कर लोगों के होश उड़ा रही हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स के भी पसीने छूट रहे हैं.
विज्ञापन
Read Time:
5 mins
लो वेस्ट साड़ी पहन 'भाभियों' ने किया Belly Dance, 'टिप-टिप बरसा पानी' पर लगा दी आग
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Yogi Cabinet की बैठक आज, प्रदेश को कई योजनाओं की मिलेगी सौगात | Prayagraj | UP News
Topics mentioned in this article