मम्मी का अटेंशन पाने के लिए बच्चे ने कर डाली ऐसी हरकत, आप भी कहेंगे- एक्टिंग की दुकान है

आप सोच भी नहीं पाएंगे कि ध्यान अपनी तरफ लाने के लिए बच्चे ने कितना दिमाग लगाया और देखकर आप भी यही कहेंगे एक्टिंग के मामले में उस्ताद हैं ये छोटे मियां.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मम्मी का अटेंशन पाने के लिए बच्चे ने कर डाली ऐसी हरकत, आप भी कहेंगे- एक्टिंग की दुकान है

बच्चों की उम्र देखकर अगर उन्हें मासूम मान लिया जाए तो ये कभी कभी गलत भी हो जाता है. ये नटखट बच्चे क्या कर गुजरेंगे इसका अंदाजा लगाना भी आसान नहीं है. अगर आपको यकीन न हो तो ट्विटर पर वायरल हो रहे इस छोटू शैतान का वीडियो ही देख लीजिए, जिसने देखते ही देखते ऐसी हरकत कर डाली कि आप हंस हंस कर लोटपोट तो होंगे ही, हैरान भी रह जाएंगे कि आखिर कोई बच्चा इतना दिमाग कैसे चला सकता है. वो भी सिर्फ अपनी मम्मी का अटेंशन हासिल करने के लिए.

क्या एक्टिंग है ‘बॉस बेबी'…

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चा सिंगल लेग पुश स्कूटर पकड़ कर खड़ा है. शुरू में ये वीडियो बिलकुल नॉर्मल नजर आता है. लगता है कि बच्चा कुछ देर में बस एक पैर को झटका देगा और सिंगल लेग पुश स्कूटर चल पड़ेगा. लेकिन बहुत सारे मोटिवेशन के बावजूद बच्चा वहीं खड़ा रहता है. इसके बाद जो हरकत वो करता है, उसे देखकर हंसी आना लाजमी है. ये छुटकू मियां अचानक अपना सिंगल लेग पुश स्कूटर जमीन पर रखते नजर आते हैं. दरअसल वो अपने स्कूटर को गिरा रहे होते हैं. और उसके बगल में खुद जाकर लेट जाते हैं. बच्चे का स्टाइल, पॉजीशन और स्कूटर से डिस्टेंस इतना परफेक्ट है कि वीडियो न देखा हो तो वाकई ये माना जा सकता है कि वो स्कूटर से बुरी तरह गिर पड़ा है. 

ड्रामा करने का कारण

यकीनन आप ये जानना चाहेंगे कि इस छोटे शैतान को ऐसा ड्रामा करने की जरूरत क्यों पड़ी. वीडियो देखकर लगता है कि ये नन्हा बच्चा सिंगल  लेग पुश स्कूटर चलाने के लिए ड्रेसअप तो हो गया लेकिन स्कूटर चलाने की एडवेंचर ड्राइव पर जाने का उसका मन नहीं है. और मम्मी का अटेंशन भी हासिल करना है. शायद इसलिए इस छोटे से दिमाग से ऐसी ट्रिक निकाल ली और कर दी एक्टिंग शुरू. ट्विटर पर इस क्यूट वीडियो को शेयर किया है Viral Hog नाम के ट्विटर हैंडल ने.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025: दीपों पर सवाल, Akhilesh पर बरसी अयोध्या! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article