किचन में भुट्टे सेंकते हुए मस्ती से नाचे मियां-बीवी, कुकिंग में लगाया डांस का तड़का, वीडियो ने मचा दिया तहलका

सोशल मीडिया पर एक पति-पत्नी का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपको भी मजा आ जाएगा. लोग उनके इस डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुकिंग में डांस का तड़का लगाता है ये कपल, वीडियो देख लोग लुटा रहे प्यार

Pati Patni Dance Video: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिसमें कुछ वीडियो ऐसे होते है, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है और बार-बार ऐसे वीडियो को लूप में देखने का मन करता है. एक ऐसा ही मजेदार इन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पति-पत्नी मस्ती से डांस करते नजर आ रहे हैं.

क्यों वायरल हो रहा है वीडियो (viral couple kitchen dance)

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक पति-पत्नी अपनी किचन में खाना बना रहे हैं और डांस कर रहे हैं, जिन लोगों को लगता है कि खाना बनाना काफी बोरिंग होता है और पति-पत्नी एक दूसरे का साथ नहीं देते हैं, उन्हें ये वीडियो देखकर समझ आ जाएगा कि, अगर प्यार और अंडरस्टैंडिंग हो तो सब कुछ संभव है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

कुकिंग विद फन (cooking ke sath dance video)

वीडियो की शुरुआत एक महिला से होती है, जो किचन में भुट्टे सेंकते हुए मस्ती से नाचते हुए अपने पति के पास जा रही है और उसका पति बर्तन धोते हुए पत्नी के डांस में पूरा सहयोग दे रहा है. इसके बाद पत्नी आती है और शख्स को दिखाते हुए डांस करती है. वीडियो देखकर आपको समझ में आ जाएगा कि दोनों पति- पत्नी अपनी घर- गृहस्थी से काफी खुश हैं और अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

दिल छू लेने वाला वीडियो (romantic couple ka dance)

बता दें, दोनों पति- पत्नी सिंगर तुलसी कुमार का फेमस गाना 'इश्क ने जला दिया सब कुछ भुला दिया' पर डांस कर रहे हैं. पिछले साल रिलीज हुआ ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर रील्स भी बनाई थी. उनके इस तरह के कई अन्य वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

लोगों का रिएक्शन (Husband wife kitchen dance)

सोशल मीडिया पर वायरल हुए पति- पत्नी के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 81 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. बता दें कि, वीडियो jamuna3246 के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है, जिसमें कपल अपनी डांस की वीडियो डालते हैं. ज्यादातर वीडियो किचन में डांस करने की होती है, जिन-जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा, उन्होंने अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह क्या कमाल की जोड़ी है, डांस देखकर मजा आ गया', एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं पता था कि खाना और बर्तन धोने के दौरान इतना अच्छा डांस भी हो सकता है', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दोनों की बॉन्डिंग कमाल की है'

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Delhi Building Collapse: Azadpur Market में गिरी इमारत, 1 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी | NDTV