अक्सर जंगली जानवरों को खाने की तलाश में रिहायशी इलाकों में घुसते देखा जाता है. इस दौरान कई बार जानवर अपनी सुरक्षा के चलते इंसानों पर हमला भी कर देता है. यूं तो जानवर इंसान से डरते हैं और इंसान जानवरों से. इंटरनेट पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर कभी हैरानी होती है, तो कभी कुछ वीडियो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक काले रंग का भूखा जंगली भालू खाने की तलाश में एक एसयूवी कार में घुस जाता है, आगे जो हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए.
यहां देखें पोस्ट
कार में फंसा भालू
यह वीडियो अमेरिका के कैलिफोर्निया का बताया जा रहा है, जहां एक काले रंग का भूखा जंगली भालू खाने की तलाश में एक एसयूवी कार में घुसता नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल वो उसमें ही फंसकर रह जाता है. दरअसल, अमेरिका के नवादा में लेक टाहो इलाके में कार में फंसे भालू की खबर पुलिस को दी गई. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस इस सोच में पड़ गई कि, आखिर कार में घुसे भालू को बाहर निकाले कैसे? वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, कैसे पुलिस गजब का जुगाड़ लगाकर भालू का बाहर निकाल ही लेती है.
पुलिस ने सही सलामत भालू को निकाला बाहर
कार में फंसे भालू को बाहर निकालने के लिए पुलिस कार के दरवाजे के हैंडल से एक लंबी रस्सी बांध देते हैं और फिर थोड़ी दूर जाने के बाद उसे तेजी से खींच लेते है, जिसके चलते कार का दरवाजा खुल जाता है और भालू वहां से तेजी से दौड़ लगा लेता है. इस वीडियो को ट्विटर पर 29 मई को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैंकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और पुलिस के काम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ये भी देखें-सारा अली खान उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं