मोर का पंख फैलाए हवा में उड़ते हुए वीडियो वायरल, 3 लाख लोगों ने देखा ये अद्भुत नज़ारा

मोर के लंबे पंख भी होते हैं जिससे उनका ऊंची उड़ान भरना मुश्किल हो जाता है. यह कुछ ही दूरी के लिए उड़ान भरता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोर का पंख फैलाए हवा में उड़ते हुए वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उड़ता हुआ मोर (Flying Peacock) दिखाई दे रहा है. स्लो-मोशन वीडियो (Slow Motion Video) को चारों ओर से खूबसूरत हरे रंग में कैद किया गया है और मोर उड़ते हुए एक पेड़ की ओर बढ़ रहा है. सोमवार को बुइटेनगेबिडेन द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई क्लिप को लगभग 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

एक पक्षी की उड़ने की क्षमता उसके वजन सहित कई कारकों पर निर्भर करती है. मोर के लंबे पंख भी होते हैं जिससे उनका ऊंची उड़ान भरना मुश्किल हो जाता है. यह कुछ ही दूरी के लिए उड़ान भरता है. कई यूजर्स ने वीडियो को पसंद किया और अपने अनुभव शेयर किए.

देखें Video:

एक यूजर ने लिखा- मैंने बहुत सारे मोरों को उड़ते देखा है लेकिन वीडियो पसंद नहीं आया. वीडियो उन्हें ऐसा दिखाता है जैसे वे कुछ ही दूरी तक उड़ते हैं. ऐसा मैं आमतौर पर नहीं देखता हूं. आम तौर पर मोर जमीन से एक कदम तक दूरी तक उड़ते हैं. अगर एक मोर घर में घुस जाता है तो फड़फड़ाहट होती है."

कौन हैं एनडीए की राष्‍ट्रपति पद की प्रत्‍याशी द्रौपदी मुर्मू ?

Featured Video Of The Day
School Kids Road Safety: स्कूली बच्चों को Road Accidents से बचाने के लिए क्या है नया प्लान?