VIDEO बनाने में एक्सपर्ट इस DOG के आगे फेल हैं बड़े-बड़े ब्लॉगर!, देखें कैसे बनाता है पर्सनल ब्लॉग

क्या कभी आपने किसी ब्लॉगर डॉगी को देखा है, जो कैमरा उठाकर बस निकल पड़ता है. कब, कहां, कौन सा शॉट बनाना है और क्या दिखाना. ये बताने में भी यह डॉग कम नहीं है. तो क्या आपने अब तक देखा इस डॉग का डॉग ब्लॉग.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कैमरा वाले कूल डॉग ने जीता नेटिजन्स का दिल

ट्रैवल ब्लॉगर तो खूब देखे होंगे आपने, जिनकी जिंदगी एक बैग में पैक होती नजर आती है और साथ होता है एक कैमरा, जिसके साथ वो कुछ ऐसे यादगार पलों को कैप्चर कर लेते हैं, जो आम ट्रैवल सोच भी नहीं पाते. अब ये शौक एक डॉग को भी चढ़ गया है, जो कैमरा उठाकर बस निकल पड़ है. कब, कहां, कौन सा शॉट बनाना है, क्या दिखाना. ये बताने में भी ये डॉग कम नहीं है, तो क्या आपने अब तक देखा है इस डॉग का डॉग ब्लॉग. अगर नहीं देखा तो अब देखिए कि कैस ये एक सेल्फी स्टिक के सहारे कैमरा साधे आगे बढ़ रहा है और नजर से दुनिया दिखा रहा है.

यहां देखें वीडियो

कैमरे वाला डॉग

ब्लॉग बनाते इस डॉग को देखकर शायद इसकी पहचान अब कुछ ऐसी ही हो जाए कि, ये कैमरे वाला डॉग है, जो अपने मुंह से सेल्फी स्टिक दबाकर निकल पड़ता है. सूट-बूट में भले ही न हो सके, लेकिन ये डॉग आपको टीशर्ट के साथ बिलकुल टिप-टॉप अंदाज में घूमता दिखाई देगा. कभी सेल्फी स्टिक थाम कर इधर-उधर गर्दन घुमाते नजारे दिखाएगा, तो कभी पगडंडियों पर सरपट दौड़ता अपने एडवेंचर पर साथ ले जाएगा. रास्ते कैसे भी हों, ऊंचे-नीचे, कच्चे या पथरीले इस ब्लॉगर डॉग की सेल्फी स्टिक न गिरती है, न छूटती और न ही डगमगाती है.

‘बहुत कूल है ये'

सेल्फी वाले इस डॉग का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है Buitengebieden नाम के ट्विटर हैंडल ने, जिसे खबर लिखे जाने तक चार लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. डॉगी का ये ब्लॉगर अंदाज कई लोगों को पसंद आ रहा है. वीडियो देखकर कुछ यूजर्स ने तो ये सवाल भी किया है कि, इस डॉग के ब्लॉग कहां देख सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'ये डॉग तो बहुत कूल है.'

Featured Video Of The Day
Kushalta Ke Kadam | Usha International की पहल, सरकारों संग मिलकर सतत विकास की ओर कदम | Silai School