शादी में बज रहे ढोल नगाड़ों से परेशान हुई कनाडा की महिला, Video शेयर कर जताई नाराजगी, यूजर्स बोले- ये बहुत गलत है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो में एक महिला को पास में हो रही भारतीय शादी के शोर के बारे में शिकायत करते हुए देखा जा सकता है.   

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी में हो रहे शोर से परेशान हुई कनाडा की महिला

इंडियन वेडिंग्स बिना ढोल नगाड़ों और गाजे-बाजे के पूरी ही नहीं होती. भारतीय चाहे जहां भी रहे अपने रीति रिवाजों को नहीं भूलते. लेकिन एक कैनेडियन महिला के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सांस्कृतिक सहिष्णुता और नस्लवाद के इर्द-गिर्द तीखी बहस छेड़ दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में एक महिला को पास में हो रही भारतीय शादी के शोर के बारे में शिकायत करते हुए देखा जा सकता है.   

घर के अंदर से फिल्माए गए इस वीडियो में ढोल और मौज-मस्ती की तेज आवाजें सुनाई दे रही हैं. कैनेडियन गर्ल नाम की यूजर वीडियो में कहती सुनाई देती हैं, "यह मैं अपने बिस्तर पर सो रही हूं, और पूरी रात शादी चल रही है."

वीडियो में एक दृश्य दिखाया गया है, जो उनकी बालकनी जैसा लगता है, जिसमें नीचे एक बारात निकलती दिख रही है. जैसे ही कैमरा पूरे दृश्य पर घूमता है, महिला समय बताते हुए कहती है, "अभी सुबह के 9 बजे हैं." पोस्ट के साथ उनके कैप्शन ने और विवाद खड़ा कर दिया. इसमें लिखा था, "पर्याप्त समय मिलने पर हर कोई भारतीयों से घृणा करेगा."

देखें Video:

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों ने सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में कठोर और असहिष्णु टिप्पणी करने के लिए उनकी आलोचना की, अन्य लोगों ने महिला को सपोर्ट किया. एक यूजर ने लिखा, "उन्हें डिपोर्ट करें." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह बहुत गलत है. देश में इतना उपद्रव मचाना, जहां वे खुद को विकसित करने गए थे. उन्होंने भारत छोड़ दिया, इसलिए उन्हें उस देश के अनुकूल होना पड़ा, जहां वे रहते हैं."

वहीं एक ने लिखा, हर समुदाय में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो दूसरों से अलग होते हैं. मेरा मानना ​​है कि अधिकांश भारतीय नियमों और सामुदायिक मानकों का पालन करते हैं.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Election Results: NDA ने कैसे हासिल की ये छप्परफाड़ जीत? | Syed Suhail | Top News | RJD | JDU