'अरे बाप रे', इतनी सारी बेबी Seals, Video में कैद हुआ खूबसूरत नजारा

Viral Video Of Baby Seals: हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक साथ कई सील मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, '#seratoninboost.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मस्ती के मूड में नजर आई बेबी Seals, Video देख खुश हो जाएगा दिल

Baby Seals Having Fun In Water: आपके दिन की शुरूआत अगर खराब रही है या फिर किसी बात से आपका मूड ऑफ है तो ये वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए. वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. कभी कोई वीडियो ट्रेंड करता है, तो कभी बुरी तरह ट्र्र्रोल, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो आपका दिन बना देते हैं. दिन को खास न बना सकें तो कम से कम खराब मूड को तो रिफ्रेश कर ही देते हैं. हाल ही में ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. वीडियो शेयर हुए कैप्शन में लिखा गया है, '#seratoninboost.'

यहां देखें वीडियो

बेबी सील की मस्ती

इस वीडियो में आपको कुदरत का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा. चारों तरफ बहता साफ पानी ही पानी. पीछे खूबसूरत पहाड़ और ऊपर नीला-नीला आसमान. इस नजारे के बीच पानी में ढेर सारी बेबी सील. वैसे सील जैसे जानवर को तो आपने कई बार देखा ही होगा. भारी-भरकम सा जीव जो पानी में अक्सर मस्ती करता नजर आता है, लेकिन इतनी सारी बेबी सील एक साथ कम ही लोगों ने देखी होंगी, जिनकी मस्ती देखकर कई यूजर्स इस वीडियो को बार-बार लूप में देख रहे हैं. Viralhog के इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि, बेबी सील्स मम्मी पापा को छोड़ कर वॉटर पार्क में पिकनिक मनाने आ पहुंची हैं.

Advertisement

क्या है ‘#seratoninboost'?

ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए Viralhog ने इसमें हैशटैग एड किया है, 'सेराटोनिन बूस्ट.' सेराटोनिन एक ऐसा हार्मोन है, जिसे हैप्पी हार्मोन कहा जाता है. ये हार्मोन दिमाग में खुशी के एहसास को बढ़ाता है. अधिकांस यूजर्स का मूड भी बेबी सील्स के इस वीडियो को देखकर खुशनुमा हो रहा है, इसलिए ही इसे सेराटोनिन बूस्ट कहा जा रहा है, जिस पर यूजर्स क्यूट और इसी तरह के प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement

Video: "किसी और का मुझे..." - गलती से सालगिरह की बधाई देने पर पैपराजी से बोले Vicky Kaushal

Featured Video Of The Day
Sambhal Survey News: संभल में मूर्तियों की कार्बन डेटिंग करेगी ASI की टीम | Metro Nation @10