बंगला साहिब गुरुद्वारे में इस Roti Maker से बनती हैं लंगर की रोटियां, 1 घंटे में बनती हैं 4 हजार रोटियां - देखें Viral Video

फूड ब्लॉगर अमर सिरोही (Food blogger Amar Sirohi) ने स्वचालित रोटी मशीन का एक वीडियो साझा किया जो 20 मिनट में 50 किलो कच्चा आटा गूंद सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बंगला साहिब गुरुद्वारे में इस Roti Maker से बनती हैं लंगर की रोटियां

सिख धर्म के सबसे महत्वपूर्ण मूल्यों में से एक जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है. लंगर एक बड़ी सामुदायिक रसोई है जो हर गुरुद्वारे, सिख पूजा स्थल का एक अभिन्न अंग है. लंगर लोगों को उनकी जाति, धार्मिक पृष्ठभूमि और लिंग के बावजूद मुफ्त भोजन परोसता है. सिख समुदाय के स्वयंसेवकों द्वारा गुरुद्वारा रसोई में पकाए गए भोजन को खाने के लिए सभी का स्वागत है. यह सिख धर्म की सबसे पुरानी प्रथाओं में से एक है. यहां पका हुआ भोजन सरल और साफ होता है और पवित्र स्थान के फर्श पर चटाई पर बैठाकर लोगों को खिलाया जाता है.

लंगर में हर रोज सैकड़ों लोगों को भोजन कराया जाता है और भोजन तैयार करने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री को दान के रूप में दिया जाता है. बांग्ला साहिब गुरुद्वारा (Bangla sahib Gurudwara), जो नई दिल्ली (New Delhi) के सबसे पुराने गुरुद्वारों में से एक है,  यहां पर अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को खाना खिलाने के लिए स्वचालित रोटी बनाने की मशीन (automatic Roti-making machine) का इस्तेमाल किया जाता है. यह मशीन एक घंटे में 4,000 रोटियां बनाती है और इसके लिए न्यूनतम मानवीय संपर्क की आवश्यकता होती है जो वर्तमान महामारी की स्थिति में एकदम सही है. मशीन बिजली और एलपीजी गैस पर चलती है, और पूरी तरह गोल और मुलायम रोटियां पकाती है.

फूड ब्लॉगर अमर सिरोही ने स्वचालित रोटी मशीन का एक वीडियो साझा किया जो 20 मिनट में 50 किलो कच्चा आटा गूंद सकता है. पहले, लोगों के एक समूह को समान मात्रा में आटा गूंथने और रोटियों को बेलने में लगभग दो घंटे का समय लगता था. लेकिन यह रोटी मशीन न केवल आटा गूंथ सकती है, बल्कि पूरी तरह से चपटी और गोल रोटियाँ भी बेल सकती हैं जो गुरुद्वारे में आने वाले सभी लोगों को खिलाई जा सकती हैं.

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में रोटी मेकर मशीन की तारीफ की है.

Advertisement

COVID-19 की वजह से हुओ लॉकडाउन के दौरान स्वचालित मशीनें लगाई गई थीं. बता दें कि पकी हुई रोटियों को बड़े बर्तनों में इकट्ठा किया जाता है, जिसके बाद उन्हें लोगों को परोसने से पहले देसी घी में डालने के लिए ले जाया जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार
Topics mentioned in this article