VIDEO:सड़क पर बेधड़क चलती दिखी शॉपिंग ट्रॉली! एक या दो नहीं बल्कि पूरे परिवार के बैठने की है जगह

Viral Video: आज तक सड़कों पर आपने कई तरह की गाड़ियां चलती देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी गाड़ी का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपका सिर घूम जाएगा कि यह कोई गाड़ी है या फिर शॉपिंग की ट्रॉली.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इतनी बड़ी शॉपिंग ट्रॉली पर बैठकर चलाता नजर आया शख्स

Trending Trolly Video: जब आप कभी किसी शॉपिंग मॉल या फिर ग्रॉसरी स्टोर जाते हैं, तो वहां लिए हुए सामान को एक ट्रॉली में रखा जाता है, जिसे आपको अपने हाथ से चलाना होता है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ट्रॉली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे एक शख्स ट्रक की तरह ऊपर बैठकर चलाता नजर आ रहा है और यह ट्रॉली किसी शॉपिंग मॉल या ग्रॉसरी स्टोर में नहीं, बल्कि सड़क पर दौड़ती हुई नजर आ रही है, जिसे देखकर यूजर्स का सिर भी चकरा गया कि यह वाकई कोई गाड़ी है या फिर शॉपिंग ट्रॉली.

यहां देखें वीडियो

इतनी बड़ी शॉपिंग ट्रॉली लिए नजर आया शख्स

ट्विटर पर The Figen नाम से बने पेज पर इस गाड़ी का यह वीडियो शेयर किया गया है और इसे पोस्ट करते हुए लिखा गया है, 'मेरा Amazon ट्रक ड्राइवर यही चलाता है.' दरअसल, इस 15 सेकंड के वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स एक बहुत बड़ा लगभग ट्रक के साइज की ट्रॉली शेप गाड़ी चलाता हुआ नजर आ रहा है. इस ट्रॉली शेप ट्रक में कई परिवारों का राशन और ऑनलाइन शॉपिंग के प्रोडक्ट आ जाएंगे. सड़क पर दौड़ रही इस भारी-भरकम ट्रॉली को देखकर लोगों का सिर चकरा रहा है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि, क्या यह वाकई वही ट्रॉली ट्रक है, जो उन्हें शॉपिंग मॉल में मिलती है या फिर किसी अलग तरह की गाड़ी का यह वीडियो है.

'मैं इसे लेकर ही शॉपिंग पर जाऊंगा'

सोशल मीडिया पर ट्रॉली शेप ट्रक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लगभग 2 लाख लोग इसे देख चुके हैं. तो वहीं यूजर इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि, टयह तो मेरी ग्रॉसरी शॉपिंग ट्रॉली जैसी दिख रही है.' तो एक यूजर ने लिखा कि, 'इस तरह की ओपन एयर ड्राइविंग का लुत्फ तो मैं भी उठाना चाहूंगा.' इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर लाफिंग इमोजी बनाई, तो कोई इसे खुद से रिलेट करता हुआ नजर आया कि, 'अगर मैं शॉपिंग पर जाऊं तो इतनी ही बड़ी ट्रॉली को लेकर जाऊंगा.'

Advertisement

कैमरे के सामने पोज देते नजर आए ऋतिक रोशन

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News