जंगल में गूंजी मां की दहाड़, बच्चों को बचाने के लिए बब्बर शेर से भिड़ गईं शेरनियां, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखकर लोगों के शरीर में सिहरन सी दौड़ पड़ी. देखा जा सकता है कि, दो शेरनियों ने अपने शावकों की सुरक्षा के लिए ऐसा साहस दिखाया कि दिल दहल जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Lioness Save Cubs: एक बड़ी फेमस दिल छू लेने वाली कहावत है...भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां बनाई. यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है अफ्रीका के सेरेन्गेटी के मासी कोप्ज ( Serengeti Maasai Kopjes) में, जहां दो शेरनियों ने अपने शावकों की सुरक्षा के लिए ऐसा साहस दिखाया कि दिल दहल जाए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो (heart-stopping moment) जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग दंग हैं.

शेर से भिड़ गई शेरनियां (viral lioness video)

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही एक शेर शावकों के पास आने की कोशिश करता है, दो शेरनियां तुरंत एक्शन मोड में आ जाती हैं. उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के दौड़कर शेर का सामना किया और उसे रूह कंपा देने वाली दहाड़ देकर चेतावनी दी कि वह उनके बच्चों से दूर रहे. इस रोमांचक पल को फोटोग्राफर वेंकट कृष्णन (Photographer Venkat Krishnan) ने कैमरे में कैद किया और इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया. उन्होंने इस घटना को "जंगल का सबसे एपिक झगड़ा" बताया.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

शावकों की रक्षा में शेरनियों ने दिखाया रौद्र रूप (lioness protects cubs)

फोटोग्राफर वेंकट ने कैप्शन में लिखा, 'यह शेरनी और उसकी बहन एक साथ उस नर शेर पर झपट पड़ीं, जो उनके छोटे शावकों के पीछे-पीछे आ रहा था. मां की यह सुरक्षा भावना बेहद ताकतवर और अद्भुत थी. शेर दूर से ही कोप्ज की ओर आते हुए दिखाई दिया और शेरनियां बिना देरी किए उस पर टूट पड़ीं.' इस वीडियो को अब तक 1 लाख 17 हजार से अधिक लोग लाइक तक चुके हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और अब तक इसे 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग शेरनियों की हिम्मत और मां के रूप की तारीफ करते नहीं थक रहे.

Advertisement

शेरनियों की दहाड़ सुन कांप उठेगा कलेजा (Serengeti wildlife video)

वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, फिर से साबित हो गया कि दुनिया में मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा, ये वीडियो देखकर पूरे शरीर में सिहरन दौड़ गई. शेरनी का रौद्र रूप देखो. एक और यूजर ने लिखा, शेर की दहाड़ भी बदल गई जैसे उसे समझ आ गया हो कि ये लड़ाई उससे नहीं लड़ी जाएगी. एक यूजर ने फिल्म 'लायन किंग' का जिक्र करते हुए कहा, ये तो प्राइड रॉक पर स्कार से हुई लड़ाई जैसा लग रहा है.

Advertisement

बच्चे को बचाने के लिए शेरों सी भिड़ी भैंस (Mother lion protecting baby)

केन्या के मासाई मारा से भी एक ऐसा ही और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक भैंस की मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए शेरों के झुंड से अकेले मुकाबला किया. मां के साहस का यह उदाहरण पूरी दुनिया को प्रेरित कर रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-सिर्फ AC या सिलिंडर ही नहीं, कमोड भी हो सकता है ब्लास्ट

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan Conflict | Indian Army | Operation Sindoor | Jyoti Malhotra | Top News