बचपन से देख नहीं पाती थी बच्ची, ऑपरेशन के बाद जब दुनिया देखी तो रो दी, भावुक कर देगा वीडियो

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी चीजें वायरल होती हैं, जो हमें बेहद ज्यादा इमोशनल कर देती हैं. कुछ इसी तरह से एक बच्ची का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. आइए आपको भी दिखाते हैं ये भावुक कर देने वाला वीडियो

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

अगर कुछ देर के लिए हम अपनी आंखें बंद कर लें और आसपास की चीजें हमें नजर नहीं आए, तो कुछ ही देर में हमें घबराहट होने लगती है. जरा उस बच्ची के बारे में सोचें जो जन्मजात अंधेपन (Blindness) से गुजर रही हो. ऐसे में जब आई ट्रांसप्लांट (Transplant) कर उसे देखने का मौका मिला तो उसका रिएक्शन कैसा होगा. यही रिएक्शन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media Reactions) पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक छोटी बच्ची के आंखों का ऑपरेशन होता है. जिससे उसे रोशनी (Eye Sight) मिल जाती है. जब पहली बार वो अपनी नन्हीं आंखों से इस दुनिया को देखती है तो उसका रिएक्शन कैसा होता है, ये देखने लायक है. आइए आपको भी दिखाते हैं यह भावुक वीडियो.

बच्ची का वायरल वीडियो 

ट्विटर पर Figen नाम की यूजर ने 5 मिनट 1 सेकंड का यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बच्ची हॉस्पिटल में नजर आ रही है और अपनी मां की गोद में बैठी हुई है. वहीं डॉ. आई ट्रांसप्लांट कर उसकी आंखों से पट्टी हटाती नजर आ रही है. जब उसकी आंखों से पट्टी हटती है तो वो बुरी तरह से रोने लगती है, लेकिन जब बाद में डॉक्टरों उसे धीरे-धीरे आंखें खोलने के लिए कहती हैं, तो वो अपनी आंखें खोलती है और जैसे ही इस खूबसूरत जहां को देखती है तो आश्चर्यचकित रह जाती है. वही उसकी मां बेटी की आंखों की रोशनी आने के बाद बहुत इमोशनल हो जाती है और रोने लगती है.

Advertisement

वायरल हुआ बच्ची का वीडियो 

सोशल मीडिया पर इस छोटी सी बच्ची का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 3.5 से मिलियन से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं और 26.7K ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद कई नेटिजन्स काफी इमोशनल भी हो गए और एक यूजर ने कमेंट किया कि 'मैं एक बड़ा आदमी हूं जो एक बच्चे की तरह रो रहा हूं.' वहीं एक और यूज़र ने लिखा कि यह अद्भुत है. 'ये केवल विज्ञान की वजह से संभव हो पाया. जिसने एक अंधी छोटी बच्ची को देखने का मौका दिया और उसकी मम्मा के चेहरे को देखना कितना अद्भुत है और यही कारण है कि मैं भी एक डोनर हूं.' एक यूजर ने इस पर लिखा कि मुझे नहीं पता कि 'वीडियो देखते हुए मेरी आंखों से आंसू कैसे निकल गए. भगवान इस बच्ची को आशीर्वाद दें.'

Advertisement

देखें वायरल वीडियो- कर्नाटक: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 'डोंकी मिल्क फार्म' खोलने के लिए छोड़ दी नौकरी

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत