VIDEO: पानी की टंकी में जलती हुई लकड़ी डालते ही रॉकेट सी निकली आग, बाल-बाल बचा शख्स

Trending Video: इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स का अजीबोगरीब कारनामा उसकी ही जान पर बनने वाला था, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान हैं. इस वीडियो को अब तक 7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Viral Video: कई बार लोग मौज-मस्ती और मजाक-मजाक में ऐसा कुछ कर गुजर जाते हैं, जिसका परिणाम उन्हें बाद में भुगतना पड़ जाता है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक शख्स एक ऐसा बेवकूफी भरा काम करता दिखाई पड़ रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में शख्स की गलती उस पर ही बुरी तरह भारी पड़ सकती थी.

हैरान कर देने वाले इस वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स टंकी के अंदर जलती हुई लकड़ी डाल देता है, जिसके बाद टंकी में से अचानक से धधकती हुई आग निकलने लगती है, जिससे किसी तरह शख्स अपनी जान बचाते हुए भाग निकलता है. वीडियो को देखने के बाद एक मिनट के लिए आपके भी होश उड़ जाएंगे. वीडियो देख चुके यूजर्स यह जानना चाहते हैं कि, आखिर टंकी में ऐसा क्या था, जिसके चलते आग की लपटें निकल रही थीं. इस सवाल का जवाब इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए @jdelta1adams नाम के यूजर ने बताया है.

यहां देखें वीडियो

यूजर के मुताबिक, ये एक एग्रीकल्चर वॉटर टैंक है, यानी कि वो टंकी जो खेती में काम आती है. यूजर ने बताया कि, टंकी में थोड़ा सा पानी तले में डाल दिया गया है. इतने पानी में एलगी और बैक्टीरिया आसानी से पनपते हैं, जिसके कारण मीथेन गैस बनती है. यही गैस जब हवा से मिलती है, तो छोटे से मुंह वाली एक छेद की टंकी से इसी तरह तीव्रता से बाहर निकलती है. देखा जाए तो मीथेन आग के कारण इसी तरह एक्सप्लोजन हुई कि, आग रॉकेट की तरह बाहर निकली.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @BornAKang नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को अब तक 177.4K लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News