Python Video: दो विशालकाय अजगरों की पूंछ पकड़कर खींच रहा था, आगे जो हुआ उसे देख कांप जाएगी रूह

Giant Pythons Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शख्स एक या दो नहीं, बल्कि दो-दो विशाल अजगरों की पूंछ खींचता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Man Pulls Two Giant Pythons By Their Tails: सांप जिनके नाम भर से लोगों के डर के मारे पसीने छूट जाते हैं, सोचिए अगर वो सामने आ जाए तो क्या होगा? यकीनन किसी की भी हालत खराब हो जाएगी. कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो इन्हें रास्ते में देख अपना रास्ता बदल लेते हैं. यूं तो सांप की कई ऐसी प्रजातियां हैं, जो अपनी एक फूंकार से किसी का भी काम तमाम कर सकती हैं. इनमें कुछ प्रजातियां हद से ज्यादा जहरीली होती हैं, तो कुछ काफी विशाल. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स एक या दो नहीं, बल्कि दो-दो विशाल अजगरों की पूंछ खींचता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो में एक शख्स दो विशाल अजगरों की पूंछ खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है कि, ऐसा करते समय शख्स के चेहरे पर थोड़ा सा भी डर देखने को नहीं मिल रहा है, बल्कि चेहरे पर खिली मुस्कान लोगों को हैरत में डाल रही है. शख्स बड़े आराम से उनकी पूंछ खींच रहा है, जैसे ये उसके रोज का काम है. दरअसल, वीडियो में दिख रहे शख्स अमेरिकी YouTuber Jay Brewer, जो रेप्टाइल ज़ू प्रागैतिहासिक इंक के संस्थापक और अध्यक्ष हैं, ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें दो विशाल अजगरों की पूंछ पकड़कर खींचते हुए देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रहे इन विशाल अजगरों की पूंछ जे अपने हाथ से पकड़े नजर आ रहे हैं, जो फर्श पर कुंडली मारकर लेटे नजर आ रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को jayprehistoricpets नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर हर कोई दंग है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 64 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindu Temple Attack को लेकर S Jaishankar ने कहा- Canada में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक पनाह