किराया देने के डर से शख्स ने उठाया खतरनाक कदम, चलती ट्राम की खिड़की से लगाई छलांग - देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स चलती ट्राम (tram) की खिड़की से इसलिए कूद गया, ताकि उसे किराया न देना पड़े.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किराया देने के डर से शख्स ने उठाया खतरनाक कदम, चलती ट्राम की खिड़की से लगाई छलांग

सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स चलती ट्राम की खिड़की से इसलिए कूद गया, ताकि उसे किराया न देना पड़े.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही टिकट कलेक्टर टिकट देखने के लिए शख्स के पास पहुंचता है, तभी वो शख्स चलती ट्राम की खिड़की से कूद जाता है.

इस घटना का ये वीडियो फेसबुक पर Taras Khvyl नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके साथ उसने कैप्शन में लिखा है, "पुलिस के पहुंचने से पहले ही उल्लंघन करने वाले भाग जाते हैं." स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, ये घटना यूक्रेन के चर्कासी ओब्लास्ट (Cherkasy Oblast, Ukraine) की है.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर ये वीडियो अबतक 6 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कुछ लोग वीडियो देखकर काफी हैरान है, उनका कहना है कि अगर कूदते हुए इस शख्स को चोट लग जाती तो क्या होता ?

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ पर क्यों है ट्रंप का इतना जोर, कहां कितने-कितने घाटे में है America? | India
Topics mentioned in this article