टीचर हो गईं गुस्सा, नहीं मान रही थीं तो छोटे बच्चे ने गाल पर कर लिया Kiss, वायरल हुआ Video

इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा स्कूल में अपनी टीचर को मनाने की कोशिश कर रहा है. टीचर उससे किसी बात पर गुस्सा हो गईं और मनाने पर भी नहीं मान रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टीचर हो गईं गुस्सा, नहीं मान रही थीं तो छोटे बच्चे ने गाल पर कर लिया Kiss

छोटे बच्चे बहुत मासूम और क्यूट होते हैं, और उनकी हरकतें हर किसी को पसंद आती हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन छोटे बच्चों के मजेदार और प्यारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा स्कूल में अपनी टीचर को मनाने की कोशिश कर रहा है. टीचर उससे किसी बात पर गुस्सा हो गईं और मनाने पर भी नहीं मान रही थीं, तो बच्चे ने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. अब बच्चे का यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा क्लास में अपनी टीचर के पास खड़ा है. और क्लास में आसपास और भी बच्चे नज़र आ रहे हैं. टीचर गुस्से में लग रही हैं और बच्चे से कह रही हैं मैं तुमसे बात ही नहीं करूंगी. तो बच्चा टीचर को मनाने लगता है और कहता है अब मैं नहीं करूंगा. टीचर कहती हैं तुम बार-बार यही कहते हो नहीं करूंगा लेकिन फिर से करते हो. तो बच्चा अचानक टीचर के गाल पर किस कर लेता है. फिर टीचर मुस्कुराती हैं और बच्चे से कहती हैं कि प्रॉमिस करो तुम दोबारा शैतानी नहीं करोगे. तो बच्चा भी टीचर से प्रॉमिस करता है.

देखें Video:

Advertisement

ये वीडियो देखने में बेहद क्यूट है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sutta_gram नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 37 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार और प्यारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हमें तो हमेशा खड़ूस, टीचर ही मिले. दूसरे ने लिखा- इस बच्चे से तो मुझे जलन हो रही है.

Advertisement

'देल्‍ही क्राइम मेरी प्रोफेशनल लाइफ का टर्निंग प्‍वाइंट': शेफाली शाह ने NDTV से कहा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जानिए पहलगाम हमले से जूड़े कानूनी पहलू | Rule Of Law With Sana Raees Khan