हाथ में डंडा लिए लोगों से पूछ रहा था बच्चा, ‘तुम्हारा मास्क कहां है’, लोग बोले- पढ़े-लिखों से ज्यादा समझदार है ये - देखें Video

“इस छोटे बच्चे को धर्मशाला की सड़कों पर लोगों से मास्क पहनने के लिए कहते देखा गया. उसके पास पहनने के लिए जूते भी नहीं हैं. देखिए इन लोगों के खिलखिलाते चेहरे. यहां कौन पढ़ा-लिखा है और कौन अशिक्षित?''

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
हाथ में डंडा लिए लोगों से पूछ रहा था बच्चा, ‘तुम्हारा मास्क कहां है’

कुछ दिनों पहले मनाली जैसे हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की कई चौंकाने वाली तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं, जिन्हें लोगों से बहुत आलोचना मिली. वहीं, अब भीड़-भाड़ वाली धर्मशाला (Dharamshala) की गली के एक लड़के का वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसकी वजह काफी दिलचस्प है. वीडियो में दिखाया गया है कि लड़का लोगों से मास्क (Mask) पहनने के लिए कह रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग छोटे बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “इस छोटे बच्चे को धर्मशाला की सड़कों पर लोगों से मास्क पहनने के लिए कहते देखा गया. उसके पास पहनने के लिए जूते भी नहीं हैं. देखिए इन लोगों के खिलखिलाते चेहरे. यहां कौन पढ़ा-लिखा है और कौन अशिक्षित?'' अमित के रूप में पहचाने जाने वाले लड़के को धर्मशाला के भागसू और मैकलोडगंज के पास देखा गया था.

Advertisement

6 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. लोग लड़के की जमकर तारीफ कर रहे है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “लोग कोविड को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.” दूसरे ने कमेंट किया, "इस लड़के को पुरस्कृत किया जाना चाहिए."  तीसरे ने लिखा, "वह जो कर रहा है वह वास्तव में सराहनीय काम है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Pahalgam Attack के बाद भारत के पाकिस्‍तान पर वार से अब तक क्या-क्या तबाह?