Elephant Viral Video: इंसानों की तरह जानवर भी सामाजिक होते हैं. वो भी अपने परिवार का ध्यान रखते हैं. मां चाहे इंसानों की हो या फिर जानवरों की, वो अपने बच्चों को सिखाती हैं. जीवन के बारे में अनुभव साझा करती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हथिनी अपने बच्चे को सड़क पार करना सिखा रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हथिनी अपने बच्चे के साथ सड़क पार कर रही है. कभी वो दाएं देख रही है तो कभी बाएं. हथिनी अपने बच्चे को प्रशिक्षित कर रही है. वो सीखा रही है कि सड़क पार करते समय दोनों तरफ देखना पड़ता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को आईएएस अधिकारी Supriya Sahu ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है- मां अपने बच्चे को रोड पार करना सीखा रही है.
वायरल हो रहे इस ट्वीट को 30 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा वीडियो हा. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मां का प्यार, सदाबहार है.