शादी के मंडप पर बैठा दुल्हा करता रहा लैपटॉप पर काम, फिर दुल्हन ने दिया ये रिएक्शन, वायरल हुई Video

शादी के मंडप लैपटॉपर पर बैठकर दुल्हा कर रहा था काम, हंसती रही दुल्हन. वायरल हुआ वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शादी के मंडप पर बैठा दुल्हा करता रहा लैपटॉप पर काम, फिर दुल्हन ने दिया ये रिएक्शन, वायरल हुई Video
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस महामारी के कारण आज भी कई लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं.  वहीं इस दौरान कई लोगों की शादियां भी हो  रही है. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही दुल्हे की वीडियो वायरल हो रही है जो अपने शादी के मंडप पर वर्क फ्रॉम होम करते हुए नजर आए.

जहां दुल्हा मंडप पर बैठकर लैपटॉप पर काम कर रहा है, वहीं दुल्हन दूर बैठी हंस रही है.  बता दें,  इस जुलाई महीने की शुरुआत में इंस्टाग्राम पर वीडियो फोटोग्राफर जय-राज विजयसिंह देशमुख ने शेयर किया है.  ये वीडियो एक मराठी शादी के दौरान बनाया गया है.

देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुछ यूजर्स ने तो इसे वर्क फ्रॉम होम की बजाय वर्क फ्रॉम वेडिंग बता दिया है. इंस्टाग्राम रील वीडियो फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर 1.6 मिलियन से अधिक बार देखा गया और सैकड़ों लोगों ने कमेंट्स किए हैं.

जहां कई लोग इस वीडियो को देखकर मुस्कुरा रहे हैं वहीं कई लोगों ने अफसोस जताते हुए कहा, "समझ में नहीं आता इस वीडियो में क्या मजाक है. अगर आपकी वर्कलाइफ आपके एक खास दिन पर छुट्टी नहीं दे सकती, यह मजाक नहीं है."

Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: भारत का ठीक उल्टा! यहाँ लड़के वाले देते हैं 'स्त्री धन' | X-Ray Report
Topics mentioned in this article