Corona को भगाने के लिए बाबा जी ने किया यज्ञ, ऐसे पढ़ा 'मंत्र' कि सुनकर घबरा गए लोग - देखें Video

इस वीडियो में एक बाबा जी कोरोना को भगाने के लिए यज्ञ करते हुए नजर आ रहे हैं. बाबा पूरे विधि-विधान से पूजा और हवन करते दिख रहे हैं. लेकिन, जैसे ही बाबा जी कोरोना मंत्र (Corona Mantra) पढ़ना शुरु किया लोग तो सदमे में आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Corona को भगाने के लिए बाबा जी ने किया यज्ञ, ऐसे पढ़ा 'मंत्र' कि सुनकर घबरा गए लोग - देखें Video

सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो वायरल (Funny Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी लोटपोट हो जाएंगे. इस वीडियो में एक बाबा जी कोरोना को भगाने के लिए यज्ञ करते हुए नजर आ रहे हैं. बाबा पूरे विधि-विधान से पूजा और हवन करते दिख रहे हैं. लेकिन, जैसे ही बाबा जी कोरोना मंत्र (Corona Mantra) पढ़ना शुरु किया लोग तो सदमे में आ गए. बाबा तेज आवाज में और बड़े ही खतरनाक अंदाज़ में ज़ोर-ज़ोर से मंत्र पढ़ रहे हैं.

देखें Video:

आप खुद वीडियो में देख सकते हैं कि बाबा जी कैसे जबरदस्त अंदाज़ में मंत्र पढ़ रहे हैं. जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा. वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि ये गो कोरोना गो वाले का नेक्स्ट लेवल वीडियो है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर varindertchawla नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘गो कोरोना गो वर्जन 2.0.'

सोशल मीडिया पर लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अबतक 24 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ये वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे देखकर अपनी हंसी को रोक ही नहीं पा रहे हैं. मंत्र पढ़ने का इतना खतरनाक अदाज़ तो शायद आपने भी पहले कभी नहीं देखा होगा. आपको ये वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते