Dwayne Johnson का बेटियों ने किया कमाल का मेकओवर, Video देख हार बैठेंगे दिल!

वायरल हो रहे इस वीडियो में हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन को उनकी प्यारी सी बेटी क्रिसमस के लिए तैयार करती नजर आ रही हैं. वीडियो में ड्वेन जॉनसन वेस्ट, शॉर्ट्स और ब्लैक निकर पहने देखे जा रहे हैं. इस दौरान उनके सिर पर ब्लॉन्ड विद लगाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Dwayne Johnson Christmas Makeup: दुनियाभर में 'द रॉक' नाम से मशहूर रेस्लर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी प्यारी सी बेटी उनका मेकअप करती नजर आ रही हैं. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में ड्वेन जॉनसन की बेटी उन्हें क्रिसमस के लिए तैयार करती नजर आ रही हैं. बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दे चुके ड्वेन जॉनसन ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ यह प्यारा सा मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में ड्वेन जॉनसन कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस बीच वे वेस्ट, शॉर्ट्स और ब्लैक निकर पहने देखे जा रहे हैं. इस दौरान उनके सिर पर ब्लॉन्ड विद लगाई गई है, जिसमें एक तरफ ब्लू और एक तरफ लाल कलर लगा हुआ है.

यहां देखें वीडियो

हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन वैसे तो अपनी फिल्मों के कारण चर्चा में रहते हैं, लेकिन इन दिनों वे एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वीडियो में ड्वेन जॉनसन के सिर पर बालों की एक विग देखी जा सकती है, जो उन्हें उनकी बेटी ने लगाई है. इसके साथ ही वीडियो में उनकी बेटी उनके गाल पर मेकअप करती नजर आ रही हैं. वीडियो में आगे ड्वेन जॉनसन अपनी बेटियों से पूछ रहे हैं कि, 'क्या आपको मेकअप ज्यादा जोर से लगाने की आवश्यकता है.' इस पर वह कहती हैं, 'जी हां. यह मेकअप का हिस्सा है.' वीडियो के आखिर में ड्वेन अपनी बेटियों से पूछते हैं कि क्या वह कूल लग रहे हैं? इस पर दोनों बेटियां हां में सिर हिलाती हैं. वीडियो में वहीं ड्वेन जॉनसन की लिपस्टिक और आईशैडो भी देखने लायक है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ड्वेन जॉनसन ने अपने ऑफिशल हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'घर वापस आ गया हूं अपनी दोनों टॉर्नेटो के साथ. अब 8:00 बजे मुझे द्वोंटाक्लॉस बनाने की तैयारी चल रही है. मैंने अपने आपको अभी तक देखा नहीं है. मुझे अभी मेकअप कराते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. अब पता नहीं, आगे क्या होता है.' इस वीडियो को अब तक 67 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 7 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri