Viral Video: पानी में डूब रहा था कुत्ता, जान पर खेल कर इस शख्स ने बचाई जान

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई वीडियोज़ वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं. सभी वीडियोज़ में ख़ास संदेश (Special Message) देखने को मिलता है. कोई वीडियो हमें हंसाता है तो कोई वीडियो (Funny Videos and Trending Videos) हमें रुला देता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई वीडियोज़ वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं. सभी वीडियोज़ में ख़ास संदेश (Special Message) देखने को मिलता है. कोई वीडियो हमें हंसाता है तो कोई वीडियो (Funny Videos and Trending Videos) हमें रुला देता है. आज भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो को 10 लाख से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है. ये वीडियो में इंसानीयत और प्यार देखने को मिलता है. ये वीडियो डॉग लवर्स को रुला देगा.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता पानी के बीच में फंसा हुआ है. वो ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा होता है. तभी एक व्यक्ति अपनी बोट के साथ उसे बचाने आता है. कुत्ते को विश्वास ही नहीं होता है कि कोई इंसान उसकी मदद करने आया है. कुत्ता फिर बोट पर आ जाता है. उसके बाद शख्स कुत्ते को सुरक्षित निकाल लेते हैं.

इस वायरल वीडियो को The Hope नाम के फ़ेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. अभी तक इश वीडियो को 31 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं 1.7 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. अगर शेयर की बात करें तो 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है.

इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कहा है- ये वीडियो मानवता का पाठ पढ़ाता है ये वीडियो. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा है- ज़िंदगी और जीवों के प्रति प्यार को दिखाता है ये वीडियो.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update: महाराष्ट्र में हुए ट्रेन हादसे से कुछ पल पहले का वीडियो आया सामने