एक पैर से साइकिल चलाकर सड़क पर जा रहे इस शख्स का वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है

सोशल मीडिया पर कभी हंसने गुदगुदाने वाले वीडियोस दिल को खुश कर जाते हैं तो कभी ऐसी वीडियोस देखने को मिलते हैं जो महेश कुछ सेकंड्स में ही जिंदगी की बड़ी सीख दे जाते हैं. ऐसा ही एक इंस्पिरेशनल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि मंज़िल उन्हीं को मिलती है  जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ भी नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. हर इंसान कि जिंदगी में कोई ना कोई परेशानी जरूर आती है. कुछ मुश्किल से भाग खड़े होते हैं तो कुछ उसका डटकर सामना करते हैं. एक ऐसे ही शख्स का वीडियो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसे देखकर आपको यकीनन ये महसूस होगा कि आपकी परेशानी या दर्द उसके दर्द के सामने बहुत छोटा है लेकिन उसकी हिम्मत उन लोगों से कई गुना ज्यादा है जो मुश्किल से डर कर भाग जाते हैं.

 पैर नहीं था तो डंडे को बना लिया अपना सहारा 

 सोशल मीडिया पर कभी हंसने गुदगुदाने वाले वीडियोस दिल को खुश कर जाते हैं तो कभी ऐसी वीडियोस देखने को मिलते हैं जो महज़ कुछ सेकंड्स में ही जिंदगी की बड़ी सीख दे जाते हैं.  ऐसा ही एक इंस्पिरेशनल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पैर ना होने के बावजूद ये शख्स साइकिल चला रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि साइकिल चलाने के लिए तो दोनों पैरों की जरूरत होती है ताकि पैदल मारा जा सके. पर वो कहते हैं ना कि जहां चाह वहां राह. हौसले से भरपूर ये शख्स पैडल मारने के लिए छड़ी का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दे रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहा है यह नजारा आपको हिम्मत देने का काम करेगा क्योंकि इतना होने के बावजूद  इसकी साईकिल हवा से बातें करती हुई दिख रही है. अपनी कमजोरी को अपनी सबसे बड़ी हिम्मत बनाता हुआ यह व्यक्ति उन लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है जो छोटी सी मुश्किल में भाग खड़े होते हैं.

 नेटीजंस बोले- इस शख्स के जज्बे को नमन

  इंटरनेट की सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो को उम्दा पंक्तियां नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,'  कोई दुख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं'. वीडियो में इस शख्स के जोश और जज्बे को देखकर नेटिजंस उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'इस व्यक्ति के जज्बे को नमन' तो दूसरे ने लिखा कि, 'ऐसा हर कोई सोच ले तो कभी अपनी कमी का रोना नहीं रोएगा'. वो  एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा, 'इसे देखने के बाद मैं अपनी जिंदगी में कभी किसी चीज को लेकर बहाने नहीं बनाऊंगा'. 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: BJP की 'B टीम' होने के आरोप से बरी हो पाएगी AIMIM? NDTV | Election Cafe | Owaisi