बारिश में भीग रहा था बाइक सवार, तो JCB वाले ने किया कुछ ऐसा, जुगाड़ से बना दिया छाता, लोग बोले- अद्भुत - देखें Video

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेज बारिश में एक बाइक सवार सड़क किनारे खड़ा भीग रहा है. पास  ही JCB मशीन रही होगी, जिसके चालक ने बाइक सवार की मदद करने और उसे भीगने से बचाने के लिए गजब तरीका निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बारिश में भीग रहा था बाइक सवार, तो JCB वाले ने किया कुछ ऐसा, जुगाड़ से बना दिया छाता

बचपन से हम सभी अपने बड़ों से यही सुनकर बड़े होते हैं कि हमें हमेशा सबकी मदद करनी चाहिए. ज्यादातर लोग बचपन में मिली इस सीख को हमेशा याद रखते हैं. और जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद की मदद करते हैं. फिर चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़ जाए. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हैरानी जरूर होगी. आप भी सोचेंगे कि भला मदद करने का ऐसा तरीका भी किसी के दिमाग में कैसे आ सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें Video:

इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘जब भी संभव हो मदद करें, यह हमेशा संभव है.' इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेज बारिश में एक बाइक सवार सड़क किनारे खड़ा भीग रहा है. पास  ही JCB मशीन रही होगी, जिसके चालक ने बाइक सवार की मदद करने और उसे भीगने से बचाने के लिए गजब तरीका निकाला. JCB चालक ने जुगाड़ लगाकर अपनी मशीन का ही छाता बना दिया और बाइक सवार को भीगने से बचा लिया.

ये वीडियो देखने के बाद हर कोई JCB वाले की तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है., लोग वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वास्तव में प्रेरणादायक. दूसरे यूजर ने लिखा- अद्भुत सरहानीय.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: क्या NCP के Sharad और Ajit गुट आएंगे एक साथ? | NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article