सोशल मीडिया (Social Media) पर एक भालू (Bear) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपको भी गुस्सा आ जाएगा. कहा जाता है कि अगर आप जंगल से गुजरें और जानवर दिखें तो उनको परेशान न करें. लेकिन कुछ लोग बाज नहीं आते. किसी भी तरह जानवरों को परेशान करने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक चालक ने भालू के पीछे गाड़ी दौड़ा दी. इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान (IFS Officer Parveen Kaswan) ने इस वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल से गुजर रही सड़क पर गाड़ी चल रही है. तभी एक भालू सड़क पर नजर आता है. वो दौड़ता हुआ गाड़ी की तरफ आता है. लेकिन तभी चालक गाड़ी तेज कर देता है और उसके पीछे दौड़ा देता है. भालू पलटता है और उससे बचने के लिए भागने लगता है. वो जैसे-तैसे साइड होकर खुद की जान बचाता है.
आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने कैप्शन में लिखा, 'इस वीडियो से यह सीखना चाहिए कि जंगल में कैसे व्यवहार नहीं करना चाहिए. आप उनके घर में से गुजर रहे हैं, कम से कम उन्हें डिस्टर्ब तो न करें.'
देखें Video:
इस वीडियो को उन्होंने 11 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 24 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...