जींस में आग लगाकर रील बनाने लगा लड़का, अगले ही पल इज्जत की उड़ गईं धज्जियां, देखें VIDEO

Dangerous Stunt Video: रील के चक्कर में जींस में आग लगाकर मटक रहा था लड़का. अचानक भड़की आग तो इज्जत की उड़ गईं धज्जियां. देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जींस में आग लगाकर स्टंटबाजी कर रहा था लड़का, अगले ही पल उतर गई पूरी इज्जत

Fire In Jeans Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में एक लड़के ने ऐसा खतरनाक स्टंट किया, जो उस पर ही भारी पड़ गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में लड़का अपनी ही जींस में आग लगा लेता है और फिर किसी इंग्लिश गाने की धुन पर एक्टिंग करते हुए मटकने लगता है. शुरुआत में सब नॉर्मल ही लगता है, लेकिन कुछ ही सेकेंड में आग की लपटें तेजी से फैलने लगती हैं और लड़के की हालत खराब कर देती हैं. वीडियो (Aag Laga Kar Banayi Reel) में आगे आप देखेंगे कि, लड़का तड़पता हुए किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश करने लगता है और जब बात नहीं बनती, तो वह जींस उतारकर अपनी जान बचाता है. यह पूरा दृश्य यकीनन बेहद डरावना और हैरान कर देने वाला है.

यहां देखें वीडियो

रील के चक्कर में जींस में लगाई आग (viral Instagram reel accident)

वीडियो (Stunt Ka Video) में देखा जा सकता है कि लड़के ने अपनी जींस में आग लगाई और रील बनाने के लिए कैमरे के सामने खड़ा हो गया. हालांकि, आग तेजी से फैल गई और वह खुद को नियंत्रित नहीं कर पाया. यह अजीबोगरीब चौंका देने वाले इस खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो देख चुके लोग अब इस तरह के खतरनाक स्टंट की निंदा कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि, सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए इस तरह के जोखिम नहीं उठाने चाहिए.

Advertisement
Advertisement

रीलबाजी पड़ी भारी (youth sets jeans on fire)

यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कुछ लोग इसे देख कर चौंक उठे हैं. वहीं कुछ लोग लड़के की बेवकूफी पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ऐसे स्टंट को बढ़ावा देना खतरनाक हो सकता है और युवाओं पर इसका गलत असर पड़ सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

Featured Video Of The Day
ISRO Satellite: आखिर क्यों पूरा नहीं हो सका PSLV-C61 Mission? ये है असफल होने का वजह