बताइए कॉफी से भरे कप की इस तस्वीर में ऐसा क्या है? जिसे देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई रह गया हैरान

चेन्नई के एक कलाकार द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई फिल्टर कॉफी के एक कप की यह तस्वीर आपको लगभग यकीन दिला देगी कि यह एक असली तस्वीर है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बताइए कॉफी से भरे कप की इस तस्वीर में ऐसा क्या है?

क्या आपको फिल्टर कॉफी (filter coffee) पसंद है? क्या आपको एक कप गर्म, भाप से भरी फिल्टर कॉफी पीने का मन करता है? हम शर्त लगाते हैं कि आपको जरूर मन करता होगा कि एक बढ़िया सी फिल्टर कॉफी मिले और आप मज़े से बैठकर चुस्कियां लेकर एन्जॉय करें. दिन भर के काम के बाद, हम में से कई लोग एक बढ़िया सी फिल्टर कॉफी के साथ आराम करना पसंद करते हैं. हां, वो बात अलग है कि हम आप लोगों को एक कप कॉफी नहीं दे सकते लेकिन हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखा सकते हैं जो आपके मुंह में पानी ला देगी और उसे देखते ही आपको फिल्टर कॉफी पीने का मन करने लगेगा.

चेन्नई के एक कलाकार द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई फिल्टर कॉफी के एक कप की यह तस्वीर आपको लगभग यकीन दिला देगी कि यह एक असली तस्वीर है. यह एक शानदार ढंग से किया गया स्केच है और जो देखने में बिल्कुल असली फिल्टर कॉफी जैसा लग रहा है.

क्या इस फोटो को देखकर आप भी हैरान या कन्फ्यूज हैं? इस अद्भुत स्केच को अबतक 44 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग स्केच को देखकर हैरान रह गए और इसे बनाने वाले आर्टिस्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने यह भी लिखा कि कैसे उन्हें यह पता लगाने के लिए एक से अधिक बार तस्वीर को देखना पड़ा कि क्या यह वास्तव में एक स्केच है.

Advertisement

कलाकार ने अपनी ड्राइंग का एक टाइमलैप्स वीडियो भी शेयर किया है.

सिटी सेंटर : मसालों के भी बढ़ते दाम, 25-35 फीसदी तक बढ़ गए

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Voter List | Himachal Landslide | Gujarat Bridge Collapse | Rain | Monsoon 2025