Mall के बाहर सामान लेने के लिए लंबी लाइन में खड़े थे लोग, IPS बोला- ‘जान जाए बस Sale ना जाए’

वायरल हो रही इस फोटो को आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने जेदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा है, ‘जान जाए बस Sale ना जाए’.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Mall के बाहर सामान लेने के लिए लंबी लाइन में खड़े थे लोग, IPS बोला- ‘जान जाए बस Sale ना जाए’

सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर हमे हंसी भी आती है और कई बार तो हम हैरान रह जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक मॉल के बाहर सामान लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है. इस लाइन में लड़के-लड़कियां और पुरुष और महिलाएं सभी खड़े दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में जब देश में कोरोना जैसी खतरनाक महामारी फैली हो तो, लोगों को इस तरह लाइन में लगा देखकर हर किसी को हैरानी तो होगी है.

देखें Photo:

वायरल हो रही इस फोटो को आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने जेदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा है, ‘जान जाए बस Sale ना जाए'. शायद उनके कहने का भी यही मतलब है कि लोगों को कोरोना का डर नहीं भले ही उनके लिए कोई मुश्किल खड़ी हो जाए. लोगों के लिए तो सबसे जरूर पहले सेल वाला सामान खरीदना है.

ये फोटो दिल्ली के ही DLF Promenade Mall की है. फोटो में आप देख सकते हैं कि मॉल के बाहर लंबी चौड़ी से लाइन लगी है. जिसमें सैकड़ों लोग खड़े नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटो काफी वायरल हो रहा है. इस फोटो पर अबतक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग फोटो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, Sale काले, विपरीत बुद्धी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: क्या पाकिस्तान आगे कोई साज़िश नहीं करेगा? | Watan Ke Rakhwale