किसी भी ग्रह को धरती से देखने के लिए टेलिस्कोप की जरूरत होती है. खासकर शनि ग्रह (saturn) को धरती से देखना काफी चैलेंजिंग होता है. भले ही आप ग्रह को टेलिस्कोप से देख रहे हों. फिर भी उसकी रिंग साफ-साफ नहीं दिखाई देती है. लेकिन, जब एक फोटोग्राफर ने अपने बैकयार्ड से इस खूबसूरत ग्रह को कैप्चर किया तो वो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई. इस तस्वीर में शनि ग्रह बिलकुल क्लियर दिखाई दे रहा है. देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो ये तस्वीर अंतरिक्ष से ही ली गई हो. कई यूजर्स का कहना है कि हमें कभी टेलिस्कोप से इतना साफ शनि ग्रह नहीं दिखा.
आपको बता दें कि इस फोटो को कैप्चर करने वाले एंड्रयू मैकार्थी, जो कि एक एस्ट्रोफोटोग्राफर हैं और एरिजोना (अमेरिका राज्य) स्थित अपने बैकयार्ड से यूनिवर्स को एक्सप्लोर करते हैं. ट्विटर पर उनके 2 लाख 51 हजार फॉलोअर्स हैं. जहां वह अपने अद्भुत काम की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
@AJamesMcCarthy ट्विटर पर इस तस्वीर को 1 अगस्त को शेयर किया था. कैप्शन में उन्होंने लिखा- कल रात मैंने अपने बैकयार्ड से शनि ग्रह (सैटर्न) को कैमरे में कैप्चर किया. क्या आपने कभी 'शनि' को टेलिस्कोप से देखा है? यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव था. इस पोस्ट को अबतक 36 लाख बार देखा जा चुका है और 48 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. ढेरों यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि इस तस्वीर में शनि ग्रह बिलकुल साफ और कितना सुंदर दिख रहा है. कुछ का कहना है कि हमें कभी टेलिस्कोप से शनि ग्रह इतना साफ नहीं दिखा. क्या आपने शनि ग्रह को पहले कभी ऐसे देखा था? कमेंट करके बताइए.