दुल्हन को चाहिए अब Vaccinated दूल्हा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विज्ञापन, शशि थरूर ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस बार उन्होंने ट्विटर पर एक न्यूजपेपर की क्लिपिंग शेयर की है, जिसमें एक महिला ने शादी का विज्ञापन दिया है. शादी के इस विज्ञापन में महिला ने एक शर्त भी रखी है. शर्त ये है कि उसका होने वाला पति कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका हो.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दुल्हन को चाहिए अब Vaccinated दूल्हा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विज्ञापन, शशि थरूर ने दिया ऐसा रिएक्शन

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी अंग्रेजी के लिए काफी मशहूर हैं. राष्ट्रीय हो या अंतरराष्ट्रीय वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते. साथ ही कई बार वो मजेदार ट्वीट्स भी करते हैं. जो लोगों को काफी पसंद आते हैं. हाल ही में उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस बार उन्होंने ट्विटर पर एक न्यूजपेपर की क्लिपिंग शेयर की है, जिसमें एक महिला ने शादी का विज्ञापन दिया है. शादी के इस विज्ञापन में महिला ने एक शर्त भी रखी है. शर्त ये है कि उसका होने वाला पति कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका हो. दरअसल, महिला ने कहा है कि उसने कोविशील्ड की दोनों डोज ले ली हैं. इसलिए अब वो ऐसे शख्स से शादी करना चाहती है, जिसने कोवीशिल्ड की दोनों डोज ली हों.

Advertisement

इस मजेदार निज्ञापन की तस्वीर शशि थरूर ने ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, ”वैक्सीनेटेड दुल्हन को वैक्सीनेटेड दूल्हा चाहिए. इसमें कोई शक नहीं कि पसंदीदा शादी का तोहफा एक बूस्टर शॉट होगा ? क्या यह हमारा न्यू नॉर्मल होने वाला है.” शशि थरूर के इस ट्वीट पर लोगों के काफी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोग इस ऐड को फेक बता रहे हैं तो कई इसे शादी के लिए नया क्राइटेरिया बता रहे हैं.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्री वैक्सीन के ऐलान के बाद केंन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई वैक्सीन गाइडलाइन (New Vaccine Guidelines) को मंजूरी दी है. इसके तहत आगामी 21 जून से वैक्सीन का कैसे वितरण होगा और किस राज्य को किस आधार पर कितनी वैक्सीन मिलेगी इसका ऐलान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन में कर दिया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP के Muzaffarnagar के बघरा में Hazrat Abbas की दरगाह है जहां हर धर्म के लोग करने आते हैं दर्शन