Bull Attack Crowd: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं, तो कई बार कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जो लोगों के होश उड़ा देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. इस वीडियो में भीड़भाड़ वाला एक इलाका नजर आ रहा है, जहां एक गुस्सैला बैल खुला छूट गया है, जो तबाही मचा रहा है. उसके सामने जो भी आता है, वो उस पर अपने नुकीले सींग से हमला बोलता नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में भीड़भाड़ वाली एक जगह पर खुला बैल घूमता नजर आ रहा है, जो गुस्से में तिलमिलाता हुआ अपने सामने आने वाले हर एक इंसान को धूल चटाता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बैल सींग मारते हुए लोगों को उठा-उठाकर फेंक रहा है. उसे रोकने के लिए कई लोग सामने आते हैं, लेकिन बैल सभी की हवा टाइट कर देता है. वीडियो को देखकर तो ऐसा लग रहा है मानो लोग जानबूझकर बैल को परेशान कर रहे हैं. वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को earth.reel नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, बुल पॉवर. इस वीडियो पर अब तक सात हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, जबकि सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बुल बेहद ताकतवर लग रहा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इन लोगों को एक दूसरे को पीट लेना चाहिए, मगर उस बेचारे जीव को अलग छोड़ देना चाहिए.'