बर्फीले दलदल में जमे मगरमच्छ को बचाने के लिए शख्स ने खतरे में डाली अपनी जान, देखें VIDEO

Aligator Viral Video: यह वीडियो नॉर्थ कैरोलिना के स्वाम्प पार्क का बताया जा रहा है, जहां बर्फ पड़ने के कारण दलदल का पानी जम जाने के चलते, एक मगरमच्छ उसमें जम गया, जिसे एक शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बर्फीले दलदल को खोदकर फंसे मगरमच्छ को आजाद किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Alligator In Frozen Lake: इंटरनेट पर अक्सर वाइल्ड लाइफ (Wild Animal Video) से जुड़े वीडियोज सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी मजेदार होते हैं, तो कुछ होश उड़ा देने वाले होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि एक विशालकाय मगरमच्छ से जुड़ा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अमेरिका (United States of America) में बर्फ पड़ने के कारण एक दलदल (Frozen Swamp) का पानी जम जाने के चलते, एक मगरमच्छ (Aligator Viral Video) भी उसमें जमता दिखाई दे रहा है. वीडियो में आगे जो होता है, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

तेजी से वायरल होता यह वीडियो नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) के स्वाम्प पार्क (Swamp Park) का बताया जा रहा है, जहां दलदल के जमने से पहले मगरमच्छ ने अपना मुंह उसकी बर्फीली सतह से बाहर निकाल लिया, जिससे वह सांस लेकर जिंदा रह सके. बता दें कि, स्वाम्प पार्क मगरमच्छों का प्राकृतिक आवास है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दलदल का पानी जम जाने के चलते मगरमच्छ भी उसमें जम गया है. 

यूं तो मगरमच्छ जितने हमलावर होते हैं, उतने ही खूंखार भी होते हैं, जिन्हें देखकर अच्छे-अच्छों की हवा टाइट हो जाती है. ऐसे में कोई शायद ही ऐसा होगा, जो मगरमच्छ की मदद के लिए आगे आएगा, लेकिन अमेरिका के एक शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बर्फीले दलदल को खोदकर फंसे मगरमच्छ को आजाद कर दिया, जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बर्फीले दलदल में फंसे मगरमच्छ की मदद के लिए आगे आए इस शख्स का नाम जॉर्ज हॉवर्ड बताया जा रहा है, जो कि स्वाम्प पार्क का मैनेजर है. वीडियो में शख्स के जज्बे को देख यूजर्स उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @TansuYegen नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 9 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 83 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. यूं तो यह वीडियो साल 2018 का बताया जा रहा है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
School Kids Road Safety: स्कूली बच्चों को Road Accidents से बचाने के लिए क्या है नया प्लान?