गांव में गर्मी से बचने के लिए लोगों ने किया गजब का जुगाड़, IPS बोला- 'गर्मी से बचने का देसी उपाय' - देखें Video

आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने ऐएक वीडियो शेयर किया है. गर्मी से बचने के लिए गांव के लोगों (Village Peoples Desi Jugaad To Avoid Heat) ने गधे का इस्तेमाल किया. Social Media पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
गांव में गर्मी से बचने के लिए लोगों ने किया गजब का जुगाड़, IPS ने दिया ऐसा रिएक्सन - देखें Video

गर्मा का मौसम आ चुका है और लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. शहरों में जहां कूलर और एसी निकल चुके हैं, तो वहीं गांवों में भी गर्मी से बचने के लिए देसी उपाय किए जा रहे हैं. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. गर्मी से बचने के लिए गांव के लोगों (Village Peoples Desi Jugaad To Avoid Heat) ने गधे का इस्तेमाल किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग खाट पर बैठे हुए हैं. पास में ही एक डंडा लगा हुआ है, जिसमें दो चादरें लटकी हुई हैं. नीचे गधे को बांधा हुआ है. जैसे ही वो घूमना शुरू करता है तो चादर डंडा भी घूमने लगता है. जिससे चादर की मदद से उनको हवा में मिल रही है. 

आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गर्मी का उपाय: देसी उपाय गर्मी से बचने का.'

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

आईपीएस के मुताबिक, यह वीडियो पड़ोसी देश पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इस वीडियो को उन्होंने 19 अप्रैल की सुबह शेयर किया था, जिसके अब तक सैकड़ों व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स भी मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

Featured Video Of The Day
Odd-Even Formula: Delhi में बढ़ते Air Pollution पर Gopal Rai ने BJP पर लगाए आरोप