सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें हंसी आती है, वहीं कई ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे. वायरल वीडियो अमेरिका का है, यहां कांसास में भयंकर तूफान आया हुआ था. ये एक दम रौद्र रूप में नज़र आया है. इसके वीडियो को देखने के बाद आपको लगेगा कि वाकई में ये डराने वाला वीडियो है.
देखें वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भयंकर तूफान आकर कोहराम मचा चुका है. इस तूफान के चपेट में कई घर भी आए हैं, जो तेज हवा में बह गए हैं. ये इतना खतरनाक वीडियो है, जिसे देखने के बाद लोगों को विश्वास ही नहीं रहा है कि ये सच भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं.
वायरल वीडियो को 29 लाख लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर 33 हज़ार लाइक्स मिल हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @ReedTimmerAccu नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- मैं तो बिल्कुल डर गया हूं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इतना खतरनाक वीडियो मैंने पहले कभी नहीं देखा है.