फरारी ही फरारी, बेंगलुरु की सड़कों पर दिखी इन कार की भरमार, यूजर्स ने लिए मजे

वीडियो में सबसे महंगी गाड़ियों में शामिल फरारी की लंबी कतार बेंगलुरु के सड़कों पर नजर आ रही हैं. अलग-अलग रंगों की इतनी सारी फरारी गाड़ियों को एक साथ देख सोशल मीडिया पर लोग दंग हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बेंगलुरु की सड़कों पर फरारी कारों की भरमार, यूजर्स ने कहा- करोड़ों खर्च करके भी ट्रैफिक में फंसना था तो क्या फायदा.

बेंगलुरु से अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचती हैं. एक ऐसा ही नजरा इस शहर से सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में सबसे महंगी गाड़ियों में शामिल फरारी की लंबी कतार बेंगलुरु के सड़कों पर नजर आ रही हैं. अलग-अलग रंगों की इतनी सारी फरारी गाड़ियों को एक साथ देख सोशल मीडिया पर लोग दंग हैं.

जाम में फंसी दर्जन पर फरारी गाड़ियां (Ferraris Stuck In Bengaluru Traffic)

Pavangamemaster नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में एक सड़क पर ट्रैफिक जाम में कई सारी फरारी कारें फंसी हुई नजर आती हैं. एक के बाद एक लाइन से सिर्फ फरारी ही फरारी दिखती हैं. लाल, पीली और काली, ऐसा लगता है ट्रैफिक जाम केवल फरारी गाड़ियों की वजह ही लगा हो. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, फरारी ट्रैफिक इन बेंगलुरु.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोग हो रहे गदगद

वीडियो पर 3 लाख 32 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वहीं वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अधिक लाइन बेंगलुरु ने फेरारी को हराया! मुझे इतने सारे हॉर्स होने और ट्रैफिक में फंसने का दर्द महसूस होता है.' दूसरे ने लिखा, 'सोचो 6 करोड़ रुपए बेंगलुरु की सड़कों पर ट्रैफिक में फंसने के लिए खर्च किए.' तीसरे ने लिखा, 'हर ऑटोमोबाइल प्रेमी का सपना.' एक अन्य ने लिखा, 'मैं वहीं था, मैंने देखा, कमाल है ये.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Traffic Jam से निपटने के लिए सरकार का क्या है प्लान, सड़क परिवहन मंत्री Harsh Malhotra ने बताया