ट्रेंडिंग सॉन्ग तौबा-तौबा पर 'शक्तिमान' का डांस उड़ा देगा होश, गंगाधर के फनी स्टेप्स देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

तौबा-तौबा ट्रेंड को एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने अनोखे ढंग से रिक्रिएट किया है. वीडियो के एक पार्ट में इंफ्लुएंसर ने शक्तिमान और दूसरे पार्ट में गंगाधर के स्टाइल में डांस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तौबा तौबा पर गंगाधर और शक्तिमान स्टाइल में शानदार डांस का वीडियो वायरल

विक्की कौशल की आगामी फिल्म बैड न्यूज का गाना 'तौबा-तौबा' इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है. गाने में विक्की कौशल के जबरदस्त डांस मूव्स ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है. इन दिनों यह गाना इंटरनेट ट्रेंड बन चुका है, हर कोई तौबा-तौबा के हुक स्टेप को कॉपी करने की कोशिश कर रहा है. सेलिब्रिटी से लेकर इन्फ्लुएंसर्स तक हर कोई इस गाने पर डांस रील्स बना रहा है. तौबा-तौबा ट्रेंड को एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने अनोखे ढंग से रिक्रिएट किया है. वीडियो के एक पार्ट में इंफ्लुएंसर ने शक्तिमान और दूसरे पार्ट में गंगाधर के स्टाइल में डांस किया है.

गंगाधर स्टाइल में 'तौबा-तौबा'

डांसिंग प्रोफेसर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ट्रेंडिंग सॉन्ग तौबा-तौबा पर हल्के से ट्विस्ट के साथ डांस वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में नजर आ रहा शख्स एक ही क्लिप में बारी-बारी से गंगाधर और शक्तिमान स्टाइल में डांस कर रहा है. वीडियो में नजर आ रहा शख्स पहले चश्मा लगाकर साधारण ड्रेसिंग के साथ गंगाधर के तौर पर डांस करता है. इसके बाद काले चश्मे के साथ स्टाइलिश लुक में शक्तिमान बनकर तौबा-तौबा का हुक स्टेप करता हुआ नजर आ रहा है. दूरदर्शन पर आने वाले फेमस सीरियल शक्तिमान के दोनों किरदार पर बेस्ड यह डांस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने वीडियो पर किए जबरदस्त कमेंट्स

इंस्टाग्राम पर इस डांस वीडियो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यूजर्स को गंगाधर और शक्तिमान दोनों के डांस मूव्स काफी पसंद आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. डांस मूव्स की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत मुश्किल हुक स्टेप है और बहुत कम लोग इसे इतनी परफेक्शन के साथ कर पाते हैं." वीडियो पर कमेंट करते हुए दूसरे यूजर ने लिखा, "गंगाधर भी मेरे से बेहतर डांस कर रहा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई अपना ऋतिक के टक्कर का है."

ये VIDEO भी देखें:-

Advertisement

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका